खरगे ने बढ़ती महंगाई पर मोदी सरकार को खूब सुनाया- मिडिल क्लास को लूटने का ठेका ले रखा है…

0
127

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा। खरगे ने दावा किया कि सरकार ने मध्य वर्ग को लूटने का ठेका ले रखा है। खरगे ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर सरकार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों का भी याद दिलाई।

मिडिल क्लास से खूब रुपये लूटे- खरगे
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि पेट्रोल और डीजल पर बेतहाशा टैक्स, शुल्क और वैट लगाकर मोदी सरकार ने आम जनता से लाखों करोड़ों रुपये लूटे हैं। संसद में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर के अनुसार,सरकार ने पिछले पांच साल में लोगों की जेब से 36 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राशि की उगाही की है।

पेट्रोल-डीजल पर लूट जारी है…
खरगे ने आगे कहा कि मोदी सरकार तर्क यह देगी कि ये पैसा कल्याणकारी योजनाओं और अवसंरचना पर खर्च होता है। खरगे ने आरोप लगाया कि भाजपा ने लगातार कल्याणकारी योजनाओं का फंड बढ़ाने के बजाय आंकड़ों की हेराफेरी और तथ्यों से छेड़छाड़ कर इसे कम किया है। खरगे ने आगे कहा कि कभी पुरानी स्कीम बंद करना,कभी कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदल पुरानी योजना को नया बताना और कभी अपनी ही योजनाओं का नाम बार-बार बदलकर वाहवाही लूटने की कोशिश करने में ये सरकार माहिर है।

खरगे ने लिखा कि इन्फ़्रास्ट्रक्चर का हाल तो हमने पुल गिरने,हवाई अड्डों की छत ढहने,हाईवे पर दरारें आने और नई संसद की छत टपकने से देख ही लिया था। उन्होंने दावा किया कि मई 2014 से अब तक कच्चे तेल की कीमतों में 32 प्रतिशत की गिरावट आई है,पर मोदी सरकार की पेट्रोल-डीजल पर लूट जारी है। खरगे ने दावा किया कि ऐसा लगता है कि मध्यम वर्ग को लूटने के लिए मोदी सरकार ने कोई ठेका लिया हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here