नई दिल्ली। बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है। संसद की कार्यवाही के पहले ही दिन काफी हंगामा देखने को मिला और केंद्रीय शिक्षा मंत्री के बयान पर डीएमके सांसदों ने वॉकआउट किया। इस बजट सत्र में सभी की निगाहें वक्फ संशोधन विधेयक पर होगी, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। इसके अलावा विपक्ष और सरकार के बीच ‘ईपीआईसी’ के मुद्दे पर टकराव हो सकता है।
कपिल सिब्बल ने चुनाव आयोग पर उठाए सवाल
डीएमके ने केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी पर जताई नाराजगी
लोकसभा की कार्यवाही स्थगन के बाद फिर से शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होने पर डीएमके सांसद कनिमोझी ने केंद्रीय मंत्री के डीएमके सदस्यों को असभ्य कहने पर कड़ी आपत्ति जताई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री ने अपने बयान पर माफी मांगी और कहा कि उनका मकसद किसी की भावना को चोट पहुंचाना नहीं था। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद की कार्यवाही से केंद्रीय मंत्री के बयान के उस हिस्से को हटा दिया, जिस पर डीएमके सदस्यों ने आपत्ति जताई और वे सदन से वॉकआउट कर गए।
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा में विपक्ष के हंगामे के चलते कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। दरअसल नई शिक्षा नीति और तीन भाषाओं के विवाद पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, ‘वे (DMK) बेईमान हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों के प्रति प्रतिबद्ध नहीं हैं। वे तमिलनाडु के छात्रों का भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। उनका एकमात्र काम भाषा की बाधाएं खड़ी करना है। वे राजनीति कर रहे हैं। वे अलोकतांत्रिक और असभ्य हैं।’
लोकसभा में चल रहा प्रश्नकाल
लोकसभा में पीएम श्री योजना के तहत राज्यों में स्कूल खोले जाने को लेकर सवाल किए गए, जिनका केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया।
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू
संसद के बजट सत्र में आज से दूसरे भाग की शुरुआत हो चुकी है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई।
परिसीमन मुद्दे को लेकर डीएमके ने दिया स्थगन नोटिस
भारत की तरफ से टैरिफ में कथित कटौती पर कांग्रेस का कार्यस्थगन प्रस्ताव