यूपी में धूमधाम से मनाई जा रही होली; सीएम योगी ने दी शुभकामनाएं

0
74
ब्यूरो, लखनऊ । उत्तर प्रदेश में होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। संभल से लेकर शाहजहांपुर तक और बरेली से लेकर कानपुर तक लोग रंगों के त्‍योहार मना रहे हैं। इस मौके पर मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने गोरखपुर में हैं। उन्‍होंने गोरखनाथ मंद‍िर में बछड़ों और गायों को गुलाल लगाया।

मुख्‍यमंत्री योगी ने होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा क‍ि होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो हमें प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्‍होंने कहा, ”प्रभु श्री राम से कामना है कि यह पर्व आप सभी के जीवन को सुख, समृद्धि व नव उमंग के विविध रंगों से परिपूर्ण करें।” 

संभल में पुल‍िस की न‍िगरानी में होली का जश्‍न शुरू हो गया है। संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया, “आज यहां पर विभिन्न जुलूस निकाले जाएंगे। 2.30 बजे से पहले शहर के तमाम इलाकों में होली खेली जाएगी। 2.30 बजे के बाद सभी लोग जुम्मे की नमाज भी अदा करेंगे। वहीं, “वृंदावन में लोगों ने गुलाल और रंग से होली खेली।

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं और अन्य लोगों के साथ होली खेली। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “मैं अपने देश व प्रदेशवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दूंगा… जो भाजपा विरोधी दल हैं मैं उन्हें भी होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं… यह(होली समारोह और जुम्मा की नमाज एकसाथ होना) अनेक बार हुआ है और कहीं कोई तनाव नहीं है।”

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here