सीबीएसई 12 वीं में 99 प्रतिशत लाने वाली अनुष्का और 97प्रतिशत लाने वाली विद्या मिश्रा,दोनों के पिता पेशे से हैं अधिवक्ता

0
984

सेना और इंटरमीडिएट परीक्षा में बेटियों का राज : लखनऊ की अनुष्का ने 99 प्रतिशत,विद्या मिश्रा ने 97 प्रतिशत नंबर लाई

सीबीएसई 12वीं में रानी लक्ष्मीबाई कालेज की छात्रा अनुष्का 99 प्रतिशत , नवयुग रेडिऐंस की छात्रा विद्या मिश्रा ने 97 प्रतिशत नंबर ला गौरवान्वित किया

अनुष्का का लक्ष्य चार्टेड एकाउंटेंट,विद्या मिश्रा का लक्ष्य क्लैट कर वकालत के पेशे में जाना

अनुष्का के नाना शम्भू प्रसाद बोलिन: बेटी अनुष्का ने खानदान का नाम रौशन किया

विद्या मिश्रा के पिता अनिल मिश्रा बोलिन : बहुत खुश हैं, खानदान में 97 प्रतिशत लाने वाली पहली लड़की है

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। एक तरफ पहलगाम हमले के बाद प्रधानमंत्री के निर्देश के बाद आपरेशन सिंदूर की रणनीति और निष्पादन में जहां हमारे देश की दो शेरनी बेटियों लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने शानदार तरीके से मोर्चा संभाला वहीं दूसरी तरफ सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में लखनऊ की दो बेटियों अनुष्का 99 प्रतिशत और विद्या मिश्रा ने 97 प्रतिशत अंक लाकर अपने परिवार को गौरवान्वित करने का काम किया। अनुष्का और विद्या मिश्रा के पिता पेशे से वकालत करते हैं और मध्यवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पिता के संघर्ष को देख बेटियों ने स्कूल और घर पर रहकर ही अपनी पढ़ाई सेल्फ स्टडी कर सफलता हासिल की। लखनऊ में अधिवक्ताओं की बेटियों ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 99 प्रतिशत और 97 प्रतिशत अंक लाकर पूरे परिवार का मान बढ़ाया है। मौका खुशी का हो और बधाई देने वाले ना आये,ऐसा कैसे हो सकता है…। शुभ चिंतकों से लेकर क्षेत्रीय विधायक तक लखनऊ की बेटियों को बधाई देकर हौसला-अफजाई कर रहे हैं और मम्मी-पापा के फोन की घंटिया रिजल्ट निकलने से लेकर जब तक बैटरी खत्म नहीं हो जाती घनघना रही है…।

रानी लक्ष्मी बाई कालेज की छात्रा अनुष्का ने जहां 99 प्रतिशत अंक लाया वहीं नवयुग रेडिऐंस की छात्रा विद्या मिश्रा ने 97 प्रतिशत लाकर साबित कर दिया कि अब बेटियां किसी से कमतर नहीं हैं। मजे की बात तो ये है कि अनुष्का और द संडे व्यूज़ ने जब अनुष्का के दादा शंभू प्रसाद से बात किया तो उन्होंने बताया कि अनुष्का ने हमारे खानदान का नाम रौशन किया है। जहां तक मेरी जानकारी में है तो अभी तक किसी ने हाई स्कूल या इंटरमीडिएट में टॉप नहीं किया है।

पेशे से अधिवक्ता आशुतोष ने बताया कि मेरी बेटी अनुष्का ने बिना कोचिंग किये टॉप किया है जो हम सभी के लिये गर्व की बात है। स्कूल के बाद घर आकर सेल्फ स्टडी करती थी और आज उसने यूपी में टॉप का परचम लहरा दिया है। अनुष्का ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया और कहा कि स्कूल में टीचर जो पढ़ाए उसे मन लगाकर पढ़ें और घर आकर उसे एक बार जरुर दोहराए। यदि ऐसा करेंगे तो गोल एचीव करने से कोई नहीं रोक सकता। लक्ष्य क्या है? इस पर अनुष्का ने बताया कि चार्टेड एकाउंट बनना चाहती हूं।

वहीं, पेशे से अधिवक्ता अनिल मिश्रा का परिवार भी खुशी से गम-गम है। आखिर हो क्यों ना भई,उनकी भी बिटिया विद्या मिश्रा ने 97 प्रतिशत अंक लाकर पूरे खानदार का नाम रौशन किया है। खुशी से लहलहा रहे अनिल मिश्रा ने बताया कि गुरु जी,बिटिया ने वो काम किया है,जिसकी हमने क्या हमारे खानदान में किसी ने नहीं सोचा होगा। विद्या जानती है कि हमलोग मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं और ईमानदारी की कमाई से महंगी कोचिंग कैसे करा सकते हैं। इसलिये उसने अपने दम पर पढ़ाई की और 97 प्रतिशत अंक लाकर लखनऊ वालों का नाम रौशन किया। वहीं विद्या मिश्रा ने इसका पूरा श्रेय अपने माता-पिता और स्कूल के शिक्षकों को देते हुये कहा कि सेल्फ स्टडी से सब कुछ संभव है। विद्या का कहना है कि पिता वकालत के पेश में है और मैं भी क्लैट करने के बाद इसी पेशे में जाना चाहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here