आगे-आगे जया किशोरी, पीछे-पीछे बागेश्वर बाबा…

0
61

Bageshwerbabanews: बागेश्वर बाबा की पदयात्रा में कई लोग हिस्सा ले रहे हैं। आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड के सितारों के बीच भी एक अलग जोश दिख रहा है। लेकिन जैसे ही इस यात्रा में जया किशोरी पहुंचीं तो उन्होंने सादगी से सारा ध्यान मिनटों में खींच लिया। फोटो में बागेश्वर बाबा जया के पीछे-पीछे चलते दिखाई दे रहे हैं। तभी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर मिनटों में वायरल हो गई हैं। गौर करने वाली बात ये भी है कि कैसे जया सादा सूट पहनकर भी किसी रानी जैसी दिख रही हैं। न कोई दिखावा-न कोई घमंड, इतना बड़ा नाम होने के बाद भी वो एकदम सिंपल नजर आ रही हैं। जया के प्यारे से देसी लुक को देख आप भी ‘वाह’ कहने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा की फोटो में जया किशोरी सड़क पर आगे चलती नजर आ रही हैं। दुपट्टा संभालते हुए बेहद सुंदर दिख रही हैं। वहीं, बागेश्वेर बाबा पीछे से आते दिख रहे हैं। देसी अंदाज की बात करें तो जया ने हमेशा की तरह सिंपल पहनावा ही दिखाया। लेकिन सूट का लाल रंग उनकी सुंदरता को दोगुना करता नजर आ रहा है।

घेरेदार डिजाइन दिखा काफी सुंदर
​जया का सूट सुंदर बना क्योंकि इसको तैयार करने के लिए सिल्क के फैब्रिक का इस्तेमाल किया गया है। सूट की स्लीव्स लंबी हैं। ऊपर का पोर्शन फिटेड है। लेकिन स्कर्ट एरिया को अनारकली सूट की तरह घेरेदार डिजाइन दिया गया है। साथ में सूट पर मोटा और सुनहरा बॉर्डर भी दिया गया है जिसे देखकर नजरें हटा पाना मुश्किल है।

दुपट्टा ओढ़ने से दोगुनी हुई ब्यूटी

​जया का सूट में देसी लुक सादे दुपट्टे की वजह से भी खास बना। लेकिन दुपट्टे को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस पर छोटे-छोटे डिजाइन जोड़े गए हैं। जिनको देखते ही आपके मुंह से तारीफ निकलेगी। दुपट्टे को कैरी भी यूनिक तरीके से करते हुए जया ने शोल्डर पर किया। जो लुक को रॉयल के साथ एलिगेंट बनाता नजर आया।

जूलरी के नाम पर सिर्फ इयररिंग्स दिखे

सूटों के साथ आजकल जूलरी के कई सारे ऑप्शन होते हैं। लेकिन जया ने जूलरी के नाम पर कानों में सिर्फ राउंड शेप वाले इयररिंग्स पहने हैं। जिनका चमचमाता हुआ डिजाइन काफी सुंदर दिख रहा है। ऐसे इयररिंग्स लाइटवेट होते हैं और हर अटायर के साथ आसानी से पेयर हो जाते हैं।जया ने अपना सूट वाला लुक कंप्लीट बनाने के लिए माथे पर हमेशा की तरह छोटी-सी रेड कलर की बिंदी भी लगाई है। जिससे उनके फेस के फेशियल फिचर्स एन्हांस होते दिख रहे हैं। साथ में जया के चेहरे पर नजर आ रही प्यारी-सी मुस्कान भी उनकी ब्यूटी एन्हांस हो रही है। तभी तो जो भी उनकी फोटो देख रहा है वो तारीफ कर रहा है।जया ने जैसा सूट पहनकर लाइमलाइट लूटी है आप भी लूट सकती हैं। ऐसे सूट किसी पूजा से लेकर छोटे-छोटे फंक्शन में भी आपको सुंदर दिखाएंगे। साथ में आपको लाइट जूलरी पेयर करनी होगी। जिससे लुक एन्हांस होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here