एसएस राजामौली ने ‘वाराणसी’ में भगवान हनुमान पर मढ़ा दोष, भड़के लोग

0
63

God hanuman news: साउथ से मशहूर फिल्ममेकर एसएस राजामौली इस वक्त अपनी अपकमिंग मैथोलॉजिकल फिल्म ‘वाराणसी’ के कारण सुर्खियों में हैं। 15 नवंबर को इस मूवी का टाइटल अनाउंस हुआ, जहां पर प्रियंका चोपड़ा, पृथ्वीराज सुकुमारन और बेटी-पत्नी के साथ महेश बाबू इवेंट में मौजूद थे। यहां पर डायरेक्टर ने भगवान हनुमान पर कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद उनकी भद्द पिटने लगी।

दरअसल, हैदराबाद में हुए इवेंट में राजामौली को अपनी फिल्म की झलक दिखाने के लिए काफी तकनीकि दिक्कतों का सामना करना पड़ा, जिससे वह भावुक हो थे। उन्होंने देशभर से आए दर्शकों से माफी भी मांगी थी। उन्होंने इस दौरान उस बात को याद किया, जब उनके पिता-लेख विजयेंद्र प्रसाद ने पहले अपनी स्पीच में कहा था कि भगवान का आशीर्वाद टीम पर है। फिल्ममेकर ने कहा था, ‘मैं भगवान में यकीन नहीं करता। मेरे पिता ने कहा था कि हनुमान मेरा मार्गदर्शन करेंगे। जैसे ही ये गड़बड़ी हुई। मुझे गुस्सा आ गया। क्या वह इस तरह मेरी मदद कर रहे हैं? मेरी पत्नी को भगवान हनुमान में बहुत गहरी श्रद्धा है। वह उनसे ऐसे बात करती हैं, जैसे वह उनके दोस्त हैं। मैं तो कुछ देर के लिए उस पर गुस्सा भी हो गया था।’

राजामौली ने भगवान को दोष दे दिया

इसके बाद उन्होंने फिर से फिल्म की झलक दिखाने की कोशिश की लेकिन उसके पहले कहा, ‘जरूर हम एक बार फिर ट्रेलर देखना चाहते हैं। मैं भी इसका इंतजार कर रहा हूं। पिताजी, आपके हनुमान ने मुझे एक बार बचाया तो देखते हैं मेरी पत्ना का हनुमान दोबारा ऐसा करता है या नहीं।’ और यही क्लिप वायरल हो गई, जिसके बाद उनकी आलोचना शुरू हो गई।

राजामौली पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया

लोगों ने राजामौली पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया। एक यूजर ने लिखा, ‘भगवान हनुमान के बापे में एसएस राजामौली सर के कमेंट से बहुत निराश हूं। वह नास्तिक हो सकते हैं, लेकिन भगवान के बारे में ऐसा कहना पूरी तरह से गलत है।’ एक ने कहा, ‘जब उन्हें सफलता मिली तो उन्होंने भगवान को क्रेडिट नहीं दिया। लेकिन जब थोड़ा असफल हुए तो ईश्वर को दोष देने के लिए तैयार हो जाते हैं।’ एक ने लिखा, ‘मुझे उम्मीद है कि वह माफी मांगेंगे। इतना लापरवाह होने की जरूरत नहीं। दोष देने की जरूरत नहीं थी।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here