साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। चोटिल रोहित शर्मा के उपलब्ध नहीं होने के कारण केएल राहुल को टीम का कप्तान बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह उपकप्तान बनाए गए हैं। पहला वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा। दूसरा वनडे 21 और तीसरा 23 जनवरी को खेला जाएगा। अभी दोनों टीमें टेस्ट सीरीज खेल रही हैं।
टेस्ट टीम के रवाना होने से पहले चोटिल हुए थे रोहित
BCCI ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को टी-20 और वनडे फॉर्मेट का कप्तान बनाया था। हालांकि, टेस्ट टीम की साउथ अफ्रीका रवानगी से ठीक पहले रोहित शर्मा प्रैक्टिस सेशन के दौरान हैमस्ट्रिंग चोटिल कर बैठे। इसके बाद वे रिहैब के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी भी गए। जब यह तय हो गया कि रोहित सीरीज के लिए फिट नहीं हो पाएंगे तब बोर्ड ने राहुल को कप्तान बनाने की घोषणा कर दी।