नेटफ्लिक्स+अमेजन+हॉटस्टार के मंथली सब्सक्रिप्शन का खर्च 726 रुपए, लेकिन 399 में मिल रहा

0
1070

देश में OTT कंटेंट देखने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी 5, सोनी लिव समेत अलग-अलग OTT ऐप्स से करोड़ों यूजर्स जुड़ चुके हैं। कहने को ये सभी पेड प्लेटफॉर्म हैं। यानी इनका कंटेंट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेना जरूरी है। यदि कोई यूजर इन सभी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेता है, तब उसे हर महीने 1000 रुपए या उससे भी ज्यादा खर्च करने पड़ सकते हैं। हालांकि जियो और एयरटेल अपने पोस्टपेड प्लान पर इन तमाम OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन बेहद सस्ते में दे रहे हैं।

जिन OTT प्लेटफॉर्म का कंटेंट सबसे ज्यादा देखा जाता है उनमें ये 5 सबसे ऊपर हैं। हालांकि इसके बाद भी कई प्लेटफॉर्म हैं। इन 5 प्लेटफॉर्म का कंटेंट देखने के लिए यूजर को हर महीने 1026 रुपए खर्च करने होंगे। ऐसे में आप इतने रुपए जियो और एयरटेल के मंथली पोस्टपेड प्लान से बचा सकते हैं। चो चलिए इन प्लान के बारे में जानते हैं।

सबसे पहले बात करते हैं रिलायंस जियो के पोस्टपेड प्लान की

रिलायंस जियो के पास कुल 6 पोस्टपेड प्लान हैं। इसमें 5 जियो पोस्टपेड प्लस प्लान और एक रेगुलर प्लान है। दोनों कैटेगरी में 199 रुपए, 399 रुपए, 599 रुपए, 799 रुपए, 999 रुपए और 1499 रुपए वाले प्लान शामिल हैं। कंपनी अपने सभी प्लान पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन दे रही है। इन सभी प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 100 SMS, फ्री जियो प्राइम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here