सरकार प्रमोटी मंडलीय कमांडेंट लापता हो गये !
ट्रेनिंग सेंटर पर खुसुर-फुसुर: मंडल कटियार बताकर जाते हैं कि मुख्यालय में खास काम के लिये जा रहे हैं ?
खास काम का बा…13 फरवरी से बिना बताये कटियार गायब, आखिर मुख्यालय में का बा…
संजय पुरबिया
लखनऊ। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में पडऩे वाले होमगार्ड विभाग का ट्रेनिंग सेंटर अराजकता की भेंट चढ़ चुका है। यहां विवादों से गहरा नाता है। ट्रेनिंग सेंटर पर तैनात प्रमोटी डिवीजनल कमांडेंट जी.सी.कटियार 13 फरवरी से लापता हैं। ना तो यहां तैनात अधिकारियों को मालूम है और ना ही जिला कमांडेंट कार्यालय को…। सभी अधिकारी -कर्मचारी सहमे हुये हैं। आखिर मंडल साहेब कहां हैं ? चर्चा है कि साहेब बताकर जाते हैं कि लखनऊ मुख्यालय जा रहे हैं,जरूरी काम है…। तो द संडे व्यूज़ जानना चाहता है कि आखिर लखनऊ में का बा…। मुख्यालय में कउन खास बात बा…। हम तो यही कहेंगे कि आदर्श आचार संहिता के नियमावली की बात करें तो आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी प्रकार का अवकाश देय नहीं है तो फिर किस आधार पर और किस नियमावली के तहत प्रमोटी मंडलीय कमांडेंट गिरीश चंद्र कटियार 13 फरवरी से अब तक गायब हैं। आखिर किस काम के लिये अवकाश लेकर भागे हैें।
कायदे से इनके सीडीआर की जांच करायी जानी चाहिये। बताया जाता है कि गिरीश चंद्र कटियार इसी फरवरी माह में 4 फरवरी से 8 फरवरी तक बिना किसी को सूचना दिये गायब थे। डीजी साहेब क्या ये आपके चहेते कटियार आचार संहिता की अवहेलना नहीं कर रहे हैं ? यदि कर रहे हैं तो क्या कार्रवाई करेंगे ? वैसे सभी को मालूम है कि आपका जवाब यही होगा कि ये कौन सी बड़ी बात बा…।