जेल मंत्री का फरमान : तारीख 5,टार्गेट 5 लाख पेड़ लगाये और प्रकृति को दें उपहार : धर्मवीर प्रजापति

0
355

ब्यूरो

लखनऊ। कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री, स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने कारागार मुख्यालय पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से आगामी पांच जून को पर्यावरण दिवस पर पांच लाख पौधे लगाने का लक्ष्य दिया है। कहा कि यदि पर्यावरण सही रहेगा तो हमारी पीढिय़ां खुली हवा में खुलकर सांस ले पायेंगी। आपलोग प्रकृति को उपहार देने की नियत से वृक्षारोपण करें।धर्मवीर प्रजापति ने कारागार विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की।

 

पर्यावरण दिवस पर सभी जिला कारागारों और केंद्रीय कारागारों में तैनात जेलर व अधीक्षक सहित समस्त अधिकारियोंको निर्देश दिया कि आगामी पांच जून को पौधारोपण करने का अभियान चलाया जाये। हमारे जितने भी कर्मचारी हैं, सभी वृक्षारोपण करें। यह अभियान सरकार का ही नहीं, हम सभी का कर्तव्य है। पर्यावरण की दृष्टि से प्रकृति का संरक्षण संवर्धन करना हम सभी नागरिकों की ड्यूटी है। कोरोना काल में हम सब ने देखा है कि लोग सांस लेने के लिये तरस रहे थे। उस समय सभी को पेड़ों की कटान को रोकने और हरियाली की याद सता रही थी। ये सच है कि यदि पर्यावरण सही रहेगा तो हमलोगों की पीढिय़ां खुली हवा में सांस ले पायेगी। इसके लिये जरुरी है कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें और प्रकृति को उपहार के तौर पर आगामी 5 जून को पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक- एक वृक्ष लगाये।

 

 

विभाग के अधिकारियों से मंत्री ने आवाहन किया है कि सात दिन में से एक दिन साफ -सफ ाई के लिये भी निकालें। होमगार्ड और कारागार विभाग के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को मंत्री ने एक लक्ष्य दिया कि वे पांच लाख पौधे लगाये। साथ ही कारागार मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को ऐसे कैदियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया जो केवल अर्थ दंड ना भर पाने के अभाव में जेल में बंद हैं। साथ ही रेल यात्रा में बिना टिकट पकड़े जाने वाले कैदियों की सूची बनाने के लिये भी कारागार के अधिकारियों को निर्देशित किये, ताकि ऐसे कैदियों के अर्थदंड का प्रबंध स्वयंसेवी संस्थाओं व समाज सेवियों से करवा कर उनको जेल से रिहा करवाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here