लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्यमंत्री, स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति ने होमगार्ड विभाग में 61 कर्मचारियों को अपनी तैनाती की ईकाई से दूसरी इकाइयों में संबद्ध किये जाने के प्रकरण का गंभीरता से लेते हुये सभी कर्मचारियों की संबद्धता समाप्त करने के निर्देश जारी किये हैं। उन्होंने कहा कि इसमें अनियमितता की शिकायत मिल रही थी।
श्री प्रजापति ने प्रशासनिक पारदर्शिता अपनाये जाने के निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि मुझे शिकायत मिल रही थी कि सम्बद्धता में भी अधिकारी अपने चहेतों को छोड़ कर अन्य को दूसरी जगह भेज रहे थे।विभाग में किसी भी प्रकार की शिकायत को गंभीरता से संज्ञान लिया जायेगा एवं जवाबदेही तय करते हुए सख्त कार्यवाही सुुनिश्चित की जायेगी।