योग करो,स्वस्थ रहो और अपने परिवार को खुशहाल जीवन दो: वेदपाल सिंह चपराना

0
339

डॉक्टर के पास नहीं जाना है तो योगा करो : कमांडेंट

ब्यूरो

नोयडा,गाजियाबाद। अंतररास्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर होमगार्ड एवं कारागार मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अपेक्षाओं के अनुरूप गाजियाबाद में होमगार्ड विभाग,युवा कल्याण विभाग, खेल विभाग एवं मानव कल्याण सोसाइटी द्वारा संयुक्त रूप से महामाया स्टेडियम में योग दिवस मनाया गया।

कमांडेंट वेदपाल सिंह चपराना ने कहा कि योग की एक माध्यम है जिसके द्वारा आप तो स्वस्थ रहोगे,आपके परिवार भी खुशहाल जीवन यापन कर सकेंगे। बीमारियों से बचने के लिये लोग डॉक्टर के पास जाते हैं लेकिन यदि योग को अपना जीवन बना लिया तो सभी बीमारियों से मुक्ति मिलना संभव है। इस दौरान मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट भी मौजूद थे।


येाग के भव्य कार्यक्रम में लगभग 400 से ज्यादा बच्चों ,युवाओ व बुजुर्गो ने योग किया। योग शिविर के बाद सभी को प्रमाण् ापत्र, प्रतीक चिन्ह, पटका देकर सम्मानित किया गया। खेल विभाग एवं होमगार्ड विभाग द्वारा सभी को फल वितरित किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here