पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक पहुंचा सलाखों के पीछे

0
378

बदायूं।  उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सहसवान कोतवाली इलाके में रहने वाले एक युवक को पुलिस ने पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक युवक ने फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बदायूं के सहसवान कोतवाली में युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। आरोप है कि नदायल में रहने वाले 30 साल के रेहान ने फेसबुक पर पीएम मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी।

बताया जा रहा है कि इस पोस्ट के बाद से इलाके में अफवाह फैल गई। इस बीच पुलिस हरकत में आई और पुलिस ने आरोपी को आईटी कानून की धारा 67 के तहत पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। रेहान को जेल भेज दिया गया है।

सहसवान कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार शुक्ला के मुताबिक सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाह से इलाके में अशांति फैलाने की कोशिश करने वाले किसी भी  व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सहसवान कोतवाली के उप निरीक्षक राजेश कुमार की तरफ से रेहान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here