डंके की चोट पर करेंगे खुलासा :37 अभ्यर्थियों ने इंटरव्यू दिया नहीं,निदेशक ने कर दिया पास! कितने लाख में हुयी डील ?

0
349

हम बतायेंगे निदेशक,उद्यान ने कम्प्यूटर आपरेटर में किस तरह गरीबों का उड़ाया मजाक,लाखों रुपये देने वालों का किया चयन

जनाबेआली,कितने लाख में हुयी डील ? कार्यदायी

संस्था के साथ मिलकर निदेशक ने मचायी लूट !

मुख्यमंत्री की नीतियों की धज्जियां उड़ाने वाले निदेशक तोमर का द संडे व्यूज़ करेगा पर्दाफाश !

प्रमुख सचिव मनोज कुमार सिंह के सामने द संडे व्यूज़ ने कम्प्यूटर आपरेटर  भर्ती में गरीब ,तेजस्वी बच्चों को इंसाफ दिलाने की रखी बात

  संजय पुरबिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नीतियों की धज्जियां उड़ाने वाले निदेशक,उद्यान रवीन्द्र कुमार तोमर के खिलाफ द संडे व्यूज़ ने मुहिम जारी कर रखा है। खुलासे पर खुलासा होने के बाद मामले को प्रमुख सचिव,उद्यान मनोज कुमार सिंह ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने पूरी रिपोर्ट पढऩे के लिये मोहलत मांगा और कहा कि मामला बड़ा है और सीएम की नीतियों से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई होगी। निदेशक के खिलाफ कई खबरों को प्रमुखता के साथ उठाया गया लेकिन अब द संडे व्यूज़ अपने देवतुल्य पाठकों को बतायेगा कि निदेशक आर.के.तोमर ने कम्प्यूटर अॅापरेटर की भर्ती में निदेशक ने कितने पैसों में अपना ईमान बेचा है। हम ये भी बतायेंगे कि गरीब घर के तेजस्वी बच्चों ने कम्प्यूटर ऑपरेटर की परीक्षा को पास कर लिया लेकिन उनका चयन नहीं हुआ,क्यों ? हम ये भी बतायेंगे कि निदेशक और जिलों के अधिकारियों ने कितनी रकम लेकर कितने अंगूठा छाप नौजवानों को बांटी नौकरी…। ये भी बतायेंगे कि कितने ऐसे अभ्यर्थी हैं जिनका इंटरव्यू ही नहीं लिया गया लेकिन सभी उत्तीर्ण कर दिये गये…। सभी अभ्यर्थियों का नाम, पता के साथ-साथ इस बात का भी खुलासा करेंगे कि फर्जी वाले अभ्यर्थी कहां-कहां तैनात हैं ? आप समझ गये होंगे कि घोटाले के मास्टर माइंट निदेशक ने पूरी डील कितने करोड़ में की होगी।

निदेशक, उद्यान रवीन्द्र कुमार तोमर के खिलाफ द संडे व्यूज़ तेज-तर्रार प्रमुख सचिव,उद्यान मनेाज कुमार सिंह से मिला। अखबार उनके सामने रखते ही मुस्कराते हुये कहा कि एक दिन पहले मैंने चार्ज लिया और आज इतनी बड़ी खबर…। श्री सिंह ने आश्वासन दिया कि मामला गंभीर है और एक हफ्ते बाद मिले…द संडे व्यूज ने चलते-चलते उद्यान मंत्री ‘स्वतंत्र प्रभार’ दिनेश प्रताप सिंह को भी ‘द संडे व्यूज़’ की कॉपी भेंट की और भ्रष्टाचार के बारे में बताया। उन्होंने भी आश्वासन दिया कि पूरी खबर देख लें फिर बयान देता हूं…।’ द संडे व्यूज़’ का भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम जारी है देखना है कि प्रमुख सचिव एवं विभागीय मंत्री की तरफ से भ्रष्टाचार पर भ्रष्टाचार करने वाले निदेशक के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
बता दें कि राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया में निदेशक, उद्यान रवीन्द्र कुमार तोमर के भ्रष्टाचार की  खबरों को तो आपलोगों ने खूब पढ़ा और सराहा लेकिन अब ‘thesundayviews.com web news channel पर निदेशक के कारनामों का खुलासा करेंगे। देखते रहिये,पढ़ते रहिये साप्ताहिक समाचार पत्र ‘द संडे व्यूज़’, ‘द संडे व्यूज़’ एवं ‘इंडियाएक्सप्रेस न्यूज़’डॉटकॉम’ और द संडे व्यूज़ वेब न्यूज़ चैनल…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here