स्वामी प्रसाद मौर्य को समाज में रहने का अधिकार नहीं : दयाशंकर मिश्र दयालु

0
135
ओछी राजनीति कर रहे स्वामी प्रसाद मौर्य

बलिया।सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू धर्म को लेकर दिए कथित बयान पर बलिया जिले के प्रभारी और सूबे के आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने हमला बोला है। मंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति हिंदू होकर भी अपने धर्म पर सवाल उठा रहा है उसे समाज में रहने का अधिकार नहीं है। हालांकि हिंदू धर्म की यही खासियत है कि ऐसे लोगों को भी समाज में रहने देता है।

प्रभारी मंत्री सोमवार को बलिया जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और पीड़ितों में राहत सामग्री बांटने आए थे। मीडिया से बातचीत में दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि सस्ती और ओछी लोकप्रियता हासिल करने के लिए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बार-बार अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।

कहा कि पहले भी उन्होंने गोस्वामी तुलसी दास द्वारा रचित रामचरितमानस की कुछ चौपाइयों को लेकर अनाप-शनाप बयानबाजी की थी। यह उनके मानसिक दिवालियापन का परिचायक है। मंत्री ने कहा कि सपा नेता खुद नहीं जानते है कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ब्राह्मणवाद पर टिप्पणी करने से पहले शास्त्रों का अध्ययन करना चाहिए। विवादित बयानबाजी कर स्वामी प्रसाद मौर्य ओछी राजनीति कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here