लखनऊ।दीपावली बाद दिल्ली-मुंबई लौटना आसान नहीं होगा। रेगुलर ट्रेनों में लंबी वेटिंग है तो महंगे किराये के बावजूद फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें भी फुल हो गईं। अब करीब 38 हजार यात्री तत्काल की 4500 सीटों के भरोसे हैं। बुधवार तक त्योहार मनाने के बाद लखनऊ से लोगों की वापसी शुरू होगी। 15 व 16 नवम्बर को तेजस की चेयरकार में 18, 26 वेटिंग है। शताब्दी की चेयरकार में 77, 48, हमसफर एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 48, 18 वेटिंग है। एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 97, 60 तथा लखनऊ मेल की स्लीपर में 202, 140, गोमती की चेयरकार में 21, 25 वेटिंग है। मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में 15, 16 नवंबर को स्लीपर में 130, 109 व थर्ड एसी में 24, 35 एवं गोरखपुर एलटीटी की स्लीपर में 65, 68 व थर्ड एसी में 35, 27 वेटिंग है। अवध एक्सप्रेस, गोरखपुर बांद्रा, कुशीनगर एक्सप्रेस में भी वेटिंग है।
स्पेशल ट्रेनों की वेटिंग छुड़ा रही पसीने
लखनऊ से दिल्ली के बीच चलने वाली 02569 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली स्पेशल की स्लीपर में 76, 52 व थर्ड एसी में 30, 14 वेटिंग है। 01663 आनंदविहार स्पेशल की स्लीपर में 34, 12 व थर्ड एसी में 12, दो वेटिंग है। 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल की स्लीपर में 70, 51 व थर्ड एसी में 27, 10 वेटिंग है। 04079 वाराणसी-नई दिल्ली स्पेशल की स्लीपर में 15 को 25 व 18 को 84 वेटिंग है। थर्ड एसी में 30 व 23 वेटिंग है। 01675 मुजफ्फरपुर-आनंदविहार फेस्टिवल स्पेशल की स्लीपर में 15 को 17 व थर्ड एसी में आठ वेटिंग है। 17 नवंबर को वाराणसी-मुंबई स्पेशल की थर्ड एसी में 38, सेकेंड एसी में 21 वेटिंग है। 18 को छपरा-एलटीटी स्पेशल की थर्ड एसी में 13 वेटिंग है। 15 को 05089 आनंदविहार स्पेशल की थर्ड एसी में 964 सीटें खाली हैं। इन पर तेजी से बुकिंग हो रही है।
तीन अतिरिक्त बोगियों से तेजस में राहत
यात्रियों की सुविधा के लिए आईआरसीटीसी मंगलवार को तेजस एक्सप्रेस चलाएगा। इसमें तीन अतिरिक्त कोच लगेंगे, जिसमें दो चेयरकार व एक एग्जीक्यूटिव क्लास का होगा। आम दिनों में मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलती है।