49689 होमगार्ड संभालेंगे लोकसभा निर्वाचन 2024 : धर्मवीर प्रजापति

0
1200

मंत्री की नसीहत: भ्रष्टाचार से रहो दूर नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई : धर्मवीर प्रजापति

डीजी विजय कुमार मौर्य की वार्निंग: अब समझाने का वक्त गया, भ्रष्ट अफसर जायेंगे जेल

42 साल से ऊपर पर जवान नौकरी करते पाया गया तो अफसरों पर होगी कार्रवाई: अनिल कुमार

   संजय पुरबिया

लखनऊ। होमगार्ड मुख्यालय के सभागार में आज होमगार्ड,कारागार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति,अपर प्रमुख सचिव अनिल कुमार और डीजी विजय कुमार मौर्य ने विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक की। मीटिंग हॉल का माहौल पूरी तरह से गरम था। मंत्री,एसीएस और डीजी का तेवर भांप अफसरों की सांसें थम गयी थी। एक के बाद एक कर एंटी करप्शन द्वारा होमगार्ड और अफसरों के पकड़े जाने से मंत्री, डीजी पूरी तरह से आहत थे। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अपने सम्बोधन में साफ तौर पर चेता दिया कि आपलोग सावधान हो जाओ…आप के काले कारनामों से सभी की बेइज्जती होती है…आपलोग डेढ़ लाख सैलरी पाते हो,उसके बाद भी पेट नहीं भरता जो होमगार्डों का शोषण कर रहे हो…। आपलोगों के साथ ये हमलोगों की आखिरी मीटिंग है…इसके बाद किसी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायत मिली तो कठोर दण्ड दूंगा। मंत्री का आक्रामक तेवर देख डीजी विजय कुमार मौर्या ने तल्ख लहजे में कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में जो फंसेगा,वो जेल जायेगा…। उसे कोई बचा नहीं पायेगा। अभी तक तो मैं शिकायतों पर एक्शन लेता था लेकिन अब मैं ढूंढूंगा कि कौन अफसर ईमानदारी की राह छोड़ भ्रष्टाचार कर रहा है,फिर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा।

धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि होमगार्डों से संबंधित समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करायें। होमगार्ड एवं अवैतनिक अधिकारियों के भर्ती फ़ार्म,शैक्षणिक योग्यता एवं जन्मतिथि संबंधित अभिलेखों को अपने स्तर से सत्यापित करते हुये फ रवरी माह तक हर हाल में अपलोड करा लें। किसी भी प्रकार की अनियमितता की शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी। कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत होमगार्डों की तैनाती की सभी तैयारियॉ सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 49689 होमगार्डों की ड्यूटी लोकसभा निर्वाचन के दौरान लगनी है। मण्डलीय कमांडेंट इस संबंध में अपने स्तर से स्वयं समीक्षा कर लें एवं अधीनस्थों के साथ बैठकर तैयारियां करें।

श्री धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि सभी अधिकारी विभागीय वेबसाइट की नियमित परीक्षण करें और कमियों को दूर कराते हुये मुख्यालय पर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। मृतक आश्रित से संबंधित लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र दूर करायें। किसी भी प्रकार की शिकायत मुख्यालय स्तर पर लंबित नहीं रहनी चाहिये। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अपने पद की गरिमा बनाये रखे। होमगार्ड जवानों के शोषण की अथवा उन्हें परेशान करने की शिकायत मिलने पर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

अपर मुख्य सचिव अनिल कुमार ने निर्देश दिये कि शासन की मंशानुसार अधिकारी कार्य करें। मृतक आश्रित से संबंधित मामलों में पांच वर्ष से ऊपर के मामलों को अवश्य शासन भेजे। इसी प्रकार बहाली के प्रकरणों में 6 साल से ऊपर के मामलों को शासन भेजे। उन्होंने कहा कि नियुक्ति तिथि से 42 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाला होमगार्ड किसी भी दशा में विभाग में कार्य करते हुये नहीं पाया जाना चाहिये अन्यथा विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।

इस अवसर पर डीजी होमगार्ड विजय कुमार मौर्य ने निर्देश दिये कि लंबित प्रकरणों का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता पर करायें। मुख्यालय स्तर से अभिलेखों की जांच होगी, कमी पाये जाने पर कार्यवाही भी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दिया कि अधिकारी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लायें वर्ना सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। होमगार्ड जवानों की समस्याओं का जनपद स्तर पर ही निस्तारण करायें। इस अवसर पर आईजी धर्मवीर, विवेक कुमार सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here