ब्यूरो, लखनऊ। मिर्जापुर का प्रमोटी कमांडेंट बी.के.सिंह उर्फ बिनोद कुमार सिंह,जो वर्दी पहनते ही अपने ही कर्मचारियों को कान पकड़कर उठक-बैठक कराते हैं, स्वर्ण कर्मचारियों को बात-बात पर अपशब्दों की बाण छोड़ते रहते हैं,अपने हमराहों से 20 से 22 घंटे तक ड्यूटी कराकर सरकार के सभी निर्देशों का मजाक बनाने का काम करते हैं,लेकिन इनके खिलाफ कोई अफसर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता, क्यों ? आखिर ये कौन हैं जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, इनकी कार्यशैल से पूरा विभाग आहत है लेकिन शासन और मुख्यालय के अफसर मौन का कंबल ओढ़ कर बैठ गये हैं, क्यों ?
द संडे व्यूज़ ने भी वर्दी में रील बनाने से लेकर हत्यारे को ड्यूटी दिलाने सहित अपने हमराहों से हर दिन 20 से 22 घंटे ड्यूटी कराने की खबरें प्रकाशित की गयी लेकिन प्रमोटी कमांडेंट का जुगाड़ देखिये,कोई कार्रवाई नहीं हुयी…। लेकिन द संडे व्यूज़ अब मिर्जापुर के प्रमोटी कमंाडेंट बी के सिंह के उस भ्रष्टाचार का खुलासा करेगा,जिसके बाद आप कह सकते हैं कि ये तो सीधे-सीधे सीएम योगी के खजाने में डाका डाल रहे हैं… ये कमांडेंंट है या तानाशाह अपने ही कर्मचारी को …।
देखते रहिये द संडे व्यूज़ एवं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज डॉट कॉम