50 हजार रुपये हर महीने देना, नहीं तो गोली मार देंगे- हॉस्‍टल संचालक से मांगी रंगदारी

0
20

वाराणसी। लंका पुलिस ने बड़ागांव के ग्राम विश्वनाथपुर निवासी निखिल कुमार सिंह की तहरीर पर चार आरोपितों के खिलाफ रंगदारी मांगने का केस दर्ज किया है।

निखिल का कहना है कि रश्मिनगर स्थित धीरेन्द्र कुमार सिंह का मकान किराए पर लेकर गर्ल्स हॉस्टल संचालित करता हूं।  24 अगस्त की शाम दर्शित पांडेय, रवि प्रताप यादव, प्रशांत गिरी व रौनक मिश्रा मुंह पर गमछा लपेटे हॉस्टल में धमक पड़े। मुझे वहां नहीं देख आरोपित गाली-गलौच करते हुए आगे निकल गए।

दूसरी बार लौटकर आए तो हॉस्टल में घुस गए और कर्मचारियों को धमकाने के साथ गाली-गलौच की। इसके बाद मोबाइल में फोटो दिखाते हुए पूछे कि निखिल कहां है?  आरोप है कि इसी बीच मुझे वहां देख बोले कि हॉस्टल से बहुत कमा रहे हो पांच लाख रुपये कल सुबह तक बिरला हॉस्टल पहुंचा दो और 50 हजार हर महीना दिया करो, नहीं तो गोली मार दूंगा। थाना प्रभारी निरीक्षक लंका शिवाकांत मिश्र ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here