जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी,लखनऊ को मिला अति उत्कृष्ट सम्मान: रेखा
अकादमी के महानिरीक्षक-सह-निदेशक बी.वेंकटेश्वर राव ने कर्मचारियों को बधाई दी
ब्यूरो ,लखनऊ। भारत में आज तक केवल पांच प्रतिशत शीर्ष प्रशिक्षण संस्थानों को ही शीर्ष स्तरीय रेटिंग मिली है जिसमें नया नाम जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी का भी जुड़ गया है। इस अकादमी को सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के लिये क्षमता निर्माण आयोग के राष्ट्रीय मानकों के तहत उत्कृष्ट, अति उत्कृष्ट रेटिंग की मान्यता का प्रमाण-पत्र प्रदान करके अलंकृत किया गया है। ये रेलवे सहित आरपीएफ के समस्त अधिकारी व जवानों के लिये गौरव की बात है। इस बात की जानकारी उत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा ने दी।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा ने बताया कि अपनी प्रतिबद्ध, अनुशासित एवं समर्पित कार्य प्रणाली के दम पर जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी, लखनऊ को एक उल्लेखनीय उपलब्धि प्राप्त हुयी, जिसके तहत इस अकादमी को सिविल सेवा प्रशिक्षण संस्थानों के लिये क्षमता निर्माण आयोग के राष्ट्रीय मानकों के तहत उत्कृष्ट ,अति उत्कृष्ट रेटिंग की मान्यता का प्रमाण-पत्र प्रदान करके अलंकृत किया गया है। इस मान्यता के अंतर्गत क्षमता निर्माण आयोग और राष्ट्र ीय शिक्षा और प्रशिक्षण प्रत्यायन बोर्ड एनएबीईटी की एक ऑनसाइट मूल्यांकन टीम द्वारा जगजीवन राम रेलवे सुरक्षा बल अकादमी में आकर 5 और 6 अगस्त 2024 को ऑनसाइट मूल्यांकन का कार्य किया गया।
इस टीम द्वारा अकादमी की कार्यक्षमता की कुशलता से संतुष्ट होने तथा मानकों के अनुरूप होने पर अकादमी को यह प्रमाण- पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि भारत में केवल 5 प्रतिशत शीर्ष प्रशिक्षण संस्थानों को ही यह शीर्ष स्तरीय रेटिंग प्राप्त हुयी है। अकादमी के महानिरीक्षक-सह-निदेशक बी. वेंकटेश्वर राव ने इस उपलब्धि के लिये अकादमी के समस्त कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुये सराहना की एवं सभी को भविष्य में भी इसी प्रकार से कार्य करने हेतु प्रेरित किया।