होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के प्रयास से जवानों को दुर्घटना बीमा में 10 लाख रुपए का होगा फायदा- अमरेश कुमार
जिला कमांडेंट लखनऊ ने बताया कि अपर प्रमुख सचिव अनिल कुमार एवं डीजी वी के मौर्य के प्रयासों से जवानों को हुआं फायदा
शेखर यादव
लखनऊ। होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने जब से कार्यभार संभाला है तब से उन्होंने न केवल विभाग की छवि को बदला है बल्कि होमगार्ड जवानों के हितों के लिए बहुत बड़े काम किए हैं। जिला कमांडेंट लखनऊ अमरेश कुमार ने बताया की मंत्री एवं डीजी वीके मौर्य के प्रयासों से होमगार्ड जवानों के दुर्घटना बीमा में अब 10 लाख का फायदा जवानों को मिलेगा। इस संबंध में मैंने जवानों को आदेश भी जारी कर दिया है कि अब सभी जवान एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करें।
अमरेश कुमार ने बताया आजकल के समय में एटीएम एवं क्रेडिट कार्ड का प्रचलन आम है, जिससे समय की काफी बचत होती है ,वही खरीदारी के लिए क्रेडिट कार्ड का भी प्रचलन आम हो गया है।लेकिन फिर भी देखने में आया है कि होमगार्ड जवान अभी भी एटीएम और क्रेडिट कार्ड का प्रयोग नहीं कर रहे हैं । कमांडेंट अमरेश कुमार ने जवानों को पत्र जारी किया है, कि आप लोग बैंक से जो अपने मानदेय को चेक या वाउचर से निकालते हैं, उसकी जगह एटीएम कार्ड का प्रयोग करें जो सभी जवानों के लिए लाभदायक होगा।
जिला कमांडेंट लखनऊ अमरेश कुमार ने ‘द संडे व्यूज’ को बताया कि जवानों को दुर्घटना बीमा के रूप में 30 लाख रुपए की राशि मिलती है वहीं अगर जवान एटीएम या क्रेडिट कार्ड प्रयोग करते हैं तो उनका बीमा राशि में लगभग 10 लख रुपए का फायदा होता है। कमांडेंट लखनऊ अमरेश कुमार ने बताया कि जब किसी जवान की दुर्घटना हो जाती है तो दुर्घटना बीमा के रूप में बैंक 30 लाख रुपए देती है वहीं अगर जवान बैंक का एटीएम या क्रेडिट कार्ड प्रयोग करेगा तो उस जवान के आश्रितों को 40 लाख रुपए की राशि बैंक के द्वारा दी जाएगी। जो मुसीबत की घड़ी में जवानों के परिवार के लिए एक बहुत बड़ी मदद होगी।