जम्मू-कश्मीर की चुनावी रैली में योगी गरजे- तीन टुकड़ों में बंट जाएगा ‘पाकिस्तान’

0
46

जम्मू-कश्मीर चुनाव प्रचार में जुटे सीएम योगी

पाकिस्तान पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ

‘पानी’ की एक-एक बूंद के लिए तरसेगा ‘पाकिस्तान’

नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को हमले का डर सता रहा। संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में पाकिस्तान के पीएम ने कहा कि भारत अपनी सैन्य ताकत लगातार बढ़ा रहा। उनको डर है कि इसका इस्तेमाल पाकिस्तान के खिलाफ किया जा सकता है। इसके लिए उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से ध्यान देने की अपील की। जहां एक ओर शहबाज शरीफ को हमले का खौफ सता रहा, इसी बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनकर पाकिस्तान के पीएम सन्न रह जाएंगे। जम्मू-कश्मीर की चुनावी रैली में योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पाकिस्तान तीन टुकड़े में बंट जाएगा।

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में दो फेज की वोटिंग हो चुकी है। तीसरे और आखिर चरण के मतदान से पहले बीजेपी जमकर प्रचार अभियान में जुटी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनावी रैली में जुटे हैं। इसी बीच उन्होंने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर करारा अटैक किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जल्द ही तीन हिस्सों में बंट जाएगा और उसका अस्तित्व खत्म हो जाएगा। सीएम योगी ने यह भी कहा कि जो लोग पाकिस्तान के कहने पर भारत में आतंक फैला रहे हैं, उन्हें न तो कफन मिलेगा और न ही दफनाने के लिए जमीन।

योगी आदित्यनाथ जम्मू-कश्मीर में लगातार दूसरे दिन विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी के पक्ष में प्रचार किया। उन्होंने कहा कि ‘1960 की सिंधु जल संधि की समीक्षा के आदेश देते समय, भारत सरकार ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि ‘पानी और आतंकवाद एक साथ नहीं बह सकते’। अब तक, पाकिस्तान भीख का कटोरा लिए हुए था, लेकिन जल्द ही यह पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसेगा।’

सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान वर्तमान में दो कारणों से पीड़ित है। न केवल उसे अपने ही किए की सजा भुगतनी पड़ रही, बल्कि अब, बलूचिस्तान भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं रहना चाहता क्योंकि उसकी सरकार उनके साथ विदेशियों जैसा व्यवहार कर रही है। योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर भी पाकिस्तान के शासन को खारिज कर रहा है। वो भूख से मरने के बजाय, जम्मू और कश्मीर में शामिल होने और अखंड भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में योगदान देने की इच्छा जता रहे हैं।

कांग्रेस, P D P और नेशनल कॉन्फ्रेंस जैसी पार्टियों पर निशाना साधते हुए, यूपी के सीएम ने कहा कि उन्होंने कश्मीर को धार्मिक कट्टरता के गोदाम में बदलकर जनता का शोषण किया है। उन्होंने इन पार्टियों पर आतंकवाद और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, लेकिन बीजेपी सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 और 35 A को निरस्त करने से जम्मू-कश्मीर के विकास में तेजी आई है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘यह क्षेत्र एक आतंकवादी राज्य से पर्यटन स्थल में बदल गया है। देश का सबसे बड़ा और सबसे ऊंचा पुल वर्तमान में जम्मू-कश्मीर में निर्माणाधीन है, और वंदे भारत जैसी विश्व स्तरीय ट्रेन सर्विस जम्मू से दिल्ली तक शुरू हो गई है। नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी ने युवाओं को बंदूकें दीं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार उन्हें टैबलेट से लैस करके रोजगार के अवसर प्रदान कर रही है।’

सीएम ने इन पार्टियों पर राज्य में आतंकवाद, भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार को वापस लाने के लिए अनुच्छेद 370 को बहाल करने की चाहत रखने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों ने उन्हें अलविदा कहने का फैसला कर लिया है क्योंकि सत्ता में रहते हुए उनके नेता अपना ज्यादातर समय विदेशों में और बाकी समय दिल्ली में बिताते थे और इसलिए, जम्मू के लिए कुछ नहीं कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here