राम महेश मिश्रा
देहरादून। डॉ. दीपम सेठ उत्तराखण्ड प्रान्त के पुलिस महानिदेशक बने। हमारी हार्दिक बधाइयां और आत्मीय शुभकामनाएं। वह उत्तराखण्ड काडर में 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। इसके पूर्व वह आईटीबीपी यानी भारत तिब्बत सीमा पुलिस और बाद में एसएसबी यानी सीमा सुरक्षा बल के अपर पुलिस महानिदेशक थे। श्री सेठ देवभूमि उत्तराखण्ड के 13वें पुलिस महानिदेशक हैं।
उत्तराखण्ड में हमारी 12 वर्षीय लोकसेवा के दौरान डॉ.दीपम सेठ से अनेक बार मिलने तथा जनसामान्य की पीड़ा निवारण के कार्यों में मिले सहयोग की आज याद आई। स्मरण आया, एक बार परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में अंतरराष्ट्रीय योग शिविर के दौरान पधारे उत्तराखण्ड के राज्यपाल कीर्तिशेष बी.एल.जोशी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सन्तोष जोशी के रात्रिभोज कार्यक्रम में लेडी गवर्नर के तनिक संकेत पर विनम्र स्वभाव के धनी श्री सेठ जी ने अपना आसन छोड़कर हमें सहभोज में बिठाकर सम्मान दिया था। तब वह राज्यपाल के अपर सचिव थे। हम देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार से बतौर संयुक्त निदेशक 40 योग विद्यार्थियों को लेकर वहां पहुंचे थे।
वे घटनाएं भी आज याद आईं, जब मुख्यमंत्री के अपर सचिव रहते उन्होंने, हमारे अनुरोध पर, आड़े समय में अनेक बार देव संस्कृति विश्वविद्यालय के कार्यों में सहयोग दिया था/दिलाया था। मूलत: इंजीनियर और रुड़की आईआईटी से पीएचडी डॉक्टर दीपम सेठ वास्तव में एक कार्यकुशल एवं व्यवहारकुशल पुलिस प्रशासक हैं। शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) मूल के प्रिय सेठ साहब को हमारी ढेर सारी स्नेहिल भाग्योदय शुभकामना।