अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव की तस्वीर अब काफी हद साफ हो चुकी है, जनादेश का इशारा भारतीय जनता पार्टी की तरफ दिखाई दे रहा है। तीस में से 16 राउंड की मतगणना के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी चद्रभानु पासवान 40624 वोटों से आगे चल रहे हैं। दूसरे पायदान पर समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद हैं। यह विधायक मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए 18वां जनप्रतिनिधि होगा।
बताते चलें कि बुधवार (पांच फरवरी) को यहां मतदान हुआ था। समाजवादी प्रत्याशी अजीत प्रसाद और भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान सहित 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे। मुख्य मुकाबला भाजपा व सपा उम्मीदवार के बीच ही देखने को मिल रहा है।
छात्राओं ने बताया, नौकरी का देता था लालच
अब तक ये मुकदमे हुए हैं पंजीकृत
सहेलियों को प्रोसेफर से मिलवाती थीं छात्राएं
ब्यूरो, हाथरस। प्रयोगात्मक परीक्षाओं में...
अभिषेक प्रकाश के इशारों पर सरोजनीनगर में असंक्रमणीय जमीन को संक्रमणीय कराकर भू-माफियाओं को बेचा गया!
तहसील के अधिकारियों ने रिश्तेदारों, नौकरों को जमीन दिलाकर...