‘आप’ के सपनों पर फिरी झाड़ू, केजरीवाल-सिसोदिया समेत कई बड़े चेहरे हारे

0
147
ब्यूरो,नई दिल्ली।  दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आज आ रहा है। रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिली है। वहीं, आम आदमी पार्टी के केजरीवाल, सीएम आतिशी और मनीष सिसोदिया समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था और इस बार 60.54 फीसदी मतदान हुआ है, जबकि दिल्ली में पिछली बार 62.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट को लेकर पल-पल का अपडेट्स पढ़िए-

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को हराया

दिल्ली की कालकाजी सीट से आतिशी जीत गई हैं। यहां से बीजेपी के रमेश बिधूड़ी को हार का सामना करना पड़ा। उधर, कस्तूरबा नगर से भाजपा के नीरज बसोया जीत गए हैं। नई दिल्ली सीट से केजरीवाल हारे दिल्ली की सबसे हॉट नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल की हार हो गई है। यहां से बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने जीत दर्ज की है।

675 वोट से हारे मनीष सिसोदिया

जंगपुरा सीट से मनीष सिसोदिया 675 वोट से हारे हैं। यहां से भाजपा के तरविंदर सिंह ने दर्ज की है। उधर, भारत नगर मतगणना केंद्र के बाहर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।

पटपड़गंज सीट से अवध ओझा हार गए

पटपड़गंज सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह नेगी ने जीत दर्ज कर ली है। जीतने के बाद उन्होंने सारा श्रेय प्रधानमंत्री को दिया है। इस सीट से आम आदमी पार्टी के अवध ओझा हार गए हैं। अवध ओझा ने कहा कि यह उनकी व्यक्तिगत हार है।

दिल्ली कैंट सीट पर आम आदमी पार्टी जीती

दिल्ली कैंट में आम आदमी पार्टी की जीत हुई। वीरेंद्र कादयान ने भाजपा प्रत्याशी भुवन कुमार को 2029 वोटों से हराया। उधर, मनीष सिसोदिया अपनी हार मानकर मतगणना स्थल से निकल गए। लक्ष्मी नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी जीते दिल्ली की लक्ष्मी नगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अभय वर्मा करीब 7000 से अधिक मतों से जीत चुके हैं।

कोंडली सीट पर बीजेपी हारी

कोंडली सीट से बीजेपी की उम्मीदवार प्रियंका गौतम को कुल 55499 वोट मिले हैं, जबकि आप के कुलदीप कुमार को 61792 मत मिले हैं।

कोंडली सीट से जीते आप के कुलदीप कुमार

Delhi Election Result live: दिल्ली विधानसभा चुनाव का पहला नतीजा सामने आ गया है। कोंडली से आम आदमी पार्टी के कुलदीप कुमार जीत गए हैं। उन्होंने छह हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है।

रमेश बिधूड़ी बोले- ‘आप’ की सोच भारत विरोधी

दिल्ली की हॉट सीट कालकाजी से बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा किया यह रमेश बिधूड़ी नहीं, कालकाजी की जनता की बढ़त है। आतिशी ने P W D मंत्री और मुख्यमंत्री रहते हुए कुछ नहीं किया। बिधूड़ी ने कहा कि ‘आप’ की सोच भारत विरोधी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here