एमडी सर ने जो जिम्मेदारियां दी है,उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुये निगम को बुलंदी पर ले जाऊंगा
ब्यूरो,लखनऊ। परिवहन निगम मुख्यालय पर तैनात प्रधान प्रबंधक,एम.आई.एस अमर नाथ सहाय के मजबूत कंधों पर पीआरओ की भी जिम्मेदारी सौंप दी गयी हे। बंगलौर से इंजीनियरिंग और दिल्ली विश्वविद्यालय से एम.बी.ए. फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज करने वाले श्री सहाय उन कर्मयोगियों में गिने जाते हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर एक के बाद एक प्रमोशन पाकर एक बड़े मुकाम तक पहुंचे हैं। इनके बारे में रोचक बात ये है कि इनका जन्म परिवहन निगम के बस में हुआ है। इसे इत्तेफाक ही कहा जायेगा कि अमर नाथ सहाय को परिवहन विभाग में एक के बाद एक कर नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। इनका कहना है कि एमडी ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है,उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाते हुये निगम को बुलंदी पर ले जाने की कोशिश करूंगा।
बता दें कि अमर नाथ सहाय ने इंजीनियरिंग बंगलौर से किया है उसके बाद एम.बी. फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज दिल्ली विश्वविद्यालय से किया। वर्ष 2015 मे परिवहन निगम में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के रूप मे कार्यभार संभाला किया और पहली पोस्टिंग कैसरबाग डिपो मे हुयी जहंा पर इन्होंने संचालन की बारीकियों को सीखा। उसके बाद दूसरी तैनाती चारबाग डिपो मे हुई। वर्ष 2023 मे मुख्यालय से अटैच हो गये, जहंा इन्हें एम.आई.एस का कार्य मिला। काम करते- करते श्री सहाय का प्रमोशन क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर हुआ। वर्तमान में श्री सहाय प्रधान प्रबंधक एम.आई.एस के पद पर कार्य कर रहे हैं। इनकी क्षमता को देख निगम के एम.डी. ने मुझे अपने काम के साथ – साथ परिवहन निगम के पी .आर.ओ. का काम देखने का भी आदेश जारी कर दिया है। श्री सहाय ने कहा कि सभी मिली जिम्मेदारी को पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाऊंगा।