डीजी बी.के.मौर्या ने महाकुंभ में लगे सभी कर्मयोगियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मान

0
121

डीजी, होमगार्ड बीके मौर्या ने महाकुम्भ में शानदार काम करने वाले 398 हीरो का किया सम्मान

कुंभ आगे भी होगा, ऐसे ऐतिहासिक कुम्भ में बेहतरीन मैनेजमेंटसे काम के लिये सभी को याद रखा जायेगा:डीजी

डीजी ने मेलाधिकारी कमांडेंट अमित पाण्डेय की खूब प्रशंसा की

प्रशस्ति पत्र पाने वाले अधिकारी-

डीआईजी संतोष सुचारी,मंडलीय कमांडेंट डीडी मौर्या,मंडलीय कमांडेंट सुधाकराचार्य पाण्डेय, कमांडेंट बी.के.सिंह, कमांडेंट चंदन सिंह, कमांडेंंट सुनील कुमार को मिला प्रशस्ति पत्र

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। लखनऊ। डीजी,होमगार्ड बी.के.र्मार्या ने कहा कि 2025 का ऐतिहासिक महाकुम्भ को पूरा देश याद रखेगा…। कुम्भ तो पहले भी होता रहा है और आगे भी होगा लेकिन इस बार के महाकुम्भ ने ये साबित कर दिया है कि हमारा भारत आस्था,विश्वास और परंपराओं को निभाने वाला देश है। महाकुम्भ में करोड़ों की भीड़ देखी गयी जो अचंभित करने वाला था,सब कुछ शानदार तरीके से सम्पन्न हुआ और इसके लिये सरकार,शासन-प्रशासन की जितनी प्रशंसा की जाये कम है। इस बार हमारे होमगार्ड विभाग के अफसरों व जवानों ने जिस तरह से भीड़ को नियंत्रित कर लाखों स्नानार्थियों को स्नान का पुण्य प्राप्त कराया,उसके लिये जितनी तारीफ की जाये कम है। मैं कोशिश करुंगा कि मुख्यमंत्री कि विभाग के बेहतरी के लिये कुछ करें। तत्पश्चात डीजी ने घाट पर जाकर साफ-सफाई करते हुये ये संदेश देने का काम किया कि होमगार्ड विभाग चाहें कोई अवसर हो,हर वक्त अपनी ड्यूटी को अंजाम देने के लिये डटकर खड़े मिलेंगे।

श्री मौर्या ने कहा कि महाकुम्भ खत्म हो गया लेकिन अभी भी दूर-दराज से आने वाले स्नानार्थियों की भीड़ मां गंगा का स्नान कर पुण्य कमा रहे हैं। आज मेला में लगे 14 हजार से अधिक होमगार्ड विभाग के अफसर व जवानों को सम्मानित करने और उनके उत्साह को बढ़ाने आये हैं। इस दौरान घाट पर थोड़ी बहुत गंदगी है,उसे दूर करने में प्रतिकात्मक रुप से सहयोग कर रहा हूं। मुझे खुशी है कि हमारे जवानों ने तमाम दिव्यांग, वृद्धजनों व बाहर से आने वाले स्नानार्थियों को अच्छे तरह से स्नान कराने का काम किया। मैंने अधिकारियों से कहा कि अभी भी घाटों पर जाकर साफ-सफाई में अपना सहयोग प्रदान करें। अमित पाण्डेय ने शानदार कुम्भ कराया और इनकी प्रशंसा दूर-दराज से आने वाले अधिकारियों ने भी की। 

प्रयागराज में डीजी ने होमगार्ड विभाग के अधिकारियों व जवानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि महाकुम्भ के शानदार सफल आयोजन के लिये मेलाधिकारी अमित पाण्डेय हकदार हैं। इन्होंने मेहनत,ईमानदारी  के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है। इनके कार्यों की प्रशंसा डीएम, प्रयागराज से लेकर बाहर से आये दर्शनार्थियों ने भी किया।

 

इसके अलावा यहां पर बाहर से आये अधिकारियों ने भी बड़ी संख्या में लोगों को स्नानार्थियों की मुरादें पूरी करायी। इस दौरान किये गये कार्यों को हमेशा याद रखा जायेगा। श्री मौर्या ने कहा कि जो अधिकारी या कर्मचारी मेहनत,ईमानदारी और उत्साह के साथ अपने काम को करेगा,उसे हमेशा सम्मान मिलेगा।

इसी क्रम में डीआईजी संतोष सुचारी ने कहा कि महाकुम्भ में सहभागिता करने वाले सभी कमांडेंट,पीसी,बीओ और होमगार्डों को बधाई।

 

खासकर मेलाधिकारी अमित पाण्डेय को बधाई देता हूं क्योंकि पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक इन्होंने दिन-रात मेहनत किया और स्वास्थ्य खराब होने के बाद भी अपनी ड्यूटी को निभाया।

डीजी बी.के.मौर्या ने इस दौरान डीआईजी,प्रयागराज संतोष सुचारी,मंडलीय कमांडेंट डीडी मौर्या,मंडलीय कमांडेंट सुधाकराचार्य पाण्डेय,कमांडेंट बी के सिंह,चंदन सिंह व सुनील कुमार सहित 398 अधिकारियों व जवानों को प्रशस्ति पत्र दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here