video विवाहिता ने लगाए संगीन आरोप-लव, शादी, सेक्स और धोखा !

0
190
धनीश श्रीवास्तव
लखनऊ। शादी के पवित्र बंधन को सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है, लेकिन अगर शादी किसी साजिश के साथ अंजाम दी जाए, तो वर या वधु पक्ष की जिंदगी किस कदर बर्बाद हो सकती है, इसकी बानगी एक विवाहिता के आरोपों से सामने आई। राजधानी के बाजारखाला थाना क्षेत्र अंतर्गत मोतीझील कालोनी की एक विवाहिता ने मीडिया में बयान जारी करके अपने पति, ससुराल पक्ष पर संगीन आरोप लगाए हैं। विवाहिता का कहना है कि उसने पुलिस में भी शिकायत के लिए प्रार्थना पत्र दिया है।
प्रेम संबंधों से बना था शादी का रिश्ता 
विवाहिता का कहना है कि युवक उसके घर के पास ही रहता था, दोस्ती प्यार में बदल गई। लेकिन एक दिन युवक उसे होटल में ले गया और कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर जबरन संबंध बनाए। इसके बाद छह महीने तक शादी का झांसा देकर वो संबंध बनाता रहा। दोनों के घरवालों को ये बात पता चली तो मामला थाने पहुंचा। पुलिस के दबाव में ससुराल पक्ष वाले शादी को राजी हो गए और थाने के पास के ही मंदिर में युवक-युवती ने सात फेरे लिए।
अप्राकृतिक दुष्कर्म का आरोप
विवाहिता का आरोप है कि शादी में उसके पक्ष से ससुराल वालों को दान-दहेज दिया गया था। सास-ससुर ने पति-पत्नी को चंडीगढ़ भेज दिया। वहां किराए के कमरे में पति-पत्नी रहने लगे। विवाहिता का आरोप है कि पति अपने दोस्तों संग कमरे पर शराब पीता था, विरोध करने पर उसे कमरे कमरे में बंद कर जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाए, जिसके बाद विवाहिता की तबीयत खराब हो गई। विवाहिता ने वापस लखनऊ चलने की बात कही, तो इसमें भी उसे धोखा ही मिला।
बस में बैठाकर पति हुआ फरार 
विवाहिता का आरोप है कि पति कुछ दिन बाद लखनऊ चलने को तैयार हुआ, उसे बस में बैठाया और खुद थोड़ी देर में आने की बात कहकर चला गया। फिर फोन पर कहा कि तुम लखनऊ चली जाओ, मैं सैलरी मिलने पर कुछ दिन में आ जाऊंगा। कई दिन बाद भी पति के न आने पर जब विवाहिता ने मकान मालिक को फोन किया तो पता चला कि पति उसी दिन कमरा खाली करके चला गया था। पति को फोन करने पर फोन स्विच ऑफ आने लगा।
ससुराल पक्ष ने धमकाकर भगाया
विवाहिता का आरोप है कि जब वो लखनऊ में अपने ससुराल पहुंची तो सास-ससुर ने धक्के मारकर भगा दिया। आरोप है कि सास-ससुर ने कहा कि शादी तो सिर्फ बहाना था। तुमने दो‌ लाख अतिरिक्त दहेज और जेवर नहीं दिए थे, हमने तुम्हें कभी बहू के तौर पर स्वीकार नहीं किया। अब यहां दिखी तो जान से मार दिया जाएगा।
उधर, पति को तलाशने पर पता चला कि वो लखनऊ में ही अपने किसी रिश्तेदार के यहां रह रहा है। अपनों से ही धोखा खाई विवाहिता थाने पहुंची और अपना प्रार्थना पत्र दिया। विवाहिता का कहना है कि गहरी साजिश के तहत उसके साथ ये सब किया गया। वहीं अभी तक उसकी शिकायत दर्ज नहीं की गई है और न ही कोई कार्रवाई हुई है। विवाहिता जल्द से जल्द इंसाफ की मांग को लेकर अधिकारियों की चौखट पर दस्तक दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here