अखिलेश यादव का सवाल -संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जाएगा ?

0
71
इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक का निलंबन नाटक : अखिलेश यादव ब्यूरो, लखनऊ। इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक प्रकाश के भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबन के बाद सरकार पर समाजवादी पार्टी के हमले जारी हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार को तीखा हमला बोला। उन्होंने बिना नाम लिए एक्स पर लिखा, ‘इनकी संपत्ति पर बुलडोजर चलेगा या बंटवारे से सब निपट जाएगा’। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में ऊपर से नीचे तक भ्रष्टाचार का बोलबाला है।
सपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा कि ‘अब समझ में आया भाजपा सरकार में इन्वेस्टमेंट समिट क्यों कराई जाती रही हैं, इसके पीछे निवेश नहीं, कमीशनखोरी का भाजपाई लालच काम करता है, तभी ऐसे अनुभवी अधिकारी को इतना महत्वपूर्ण काम दिया गया। प्रदेश भर की स्किल मैपिंग करवाने की बात करने वाले, ऐसे अधिकारी के मन-मस्तिष्क की चतुराई को नहीं समझ सके या फिर जब तक ये धंधा सबकी मिलीभगत से चलता रहा, तब तक चुप थे और जब बात उछल गई तो मजबूरन दिखावटी कदम उठाना ही पड़ा।’ इसके बाद अखिलेश यादव ने राज्य मुख्यालय पर कहा कि भ्रष्टाचार में आइएएस-आइपीएस तक संलिप्त हैं। मुख्यमंत्री जी का न कहीं जीरो टालरेंस नजर आ रहा है और न ही अपराधियों में कोई खौफ दिखाई देता है। भाजपा सरकार ने किसानों को धोखा दिया है। पर्याप्त मुआवजा दिए बिना उनकी जमीनें छीनी जा रही हैं। नौजवानों का भविष्य अंधकार में है, उनकी रोटी-रोजगार की कोई गारंटी नही है। जो भी पीड़ित हैं, अत्याचार के शिकार हैं, यही पीडीए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इन्वेस्ट यूपी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अभिषेक प्रकाश को निलंबित करने की कार्रवाई के बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा और निलंबन की कार्रवाई को नाटक बताया है। वरिष्ठ आइएएस अधिकारी अभिषेक प्रकाश को सौर उर्जा के कलपुर्जे बनाने के संयंत्र की स्थापना के लिए आवेदन करने वाले से कमीशन मांगने के आरोप में गुरुवार को निलंबित किया गया था। सपा प्रमुख ने एक्स पर लिखा,‘ये है उप्र में ईज आफ डूइंग बिज़नेस का सच, जहां औद्योगिक विकास के नाम पर खुलेआम कमीशन मांगा जा रहा है और बात खुल जाने पर निलंबन का नाटक रचा जा रहा है। इस भ्रष्टाचार का अंतिम पड़ाव अधिकारी नहीं कोई और है।’ इसके बाद दूसरी पोस्ट में उन्होंने बिना नाम लिए मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारियों पर भी प्रहार किया। लिखा कि उप्र में ””मुख्य-मुख्य-मुख्य”” की भ्रष्टाचारी साठगांठ ही ””तीन तिगाड़ा-काम बिगाड़ा”” के पीछे की ऊपरी वजह है और जब बंटवारा सही से नहीं हो पाता है तो किसी के जमा किए पचास करोड़ चोरी हो जाते हैं और कोई गिरफ्तार हो जाता है।’ सब मिल बांट, करें बंटाधार! सपा प्रमुख ने कहा कि सत्ता संरक्षण में वसूली और लूट का पूरा गिरोह चल रहा है। इन्वेस्ट यूपी से लेकर थाने, तहसील तक फैले भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है। भाजपा नेता और पदाधिकारी स्वयं स्वीकार करते हैं कि उन्होंने इतना भ्रष्टाचार पहले कभी नहीं देखा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here