आनंद कुमार और विजय कुमार रेस में
डॉ डीएस चौहान का कार्यकाल 31 मार्च को पूरा हो रहा है। वह यूपी के कार्यवाहक डीजीपी बनाए गए थे। कार्यवाहक डीजपी के तौर पर ही वे रिटायर हो रहे हैं। अभी तक सरकार की ओर से डीजीपी पद के लिए स्थायी नियुक्ति का कोई प्रस्ताव संघ लोक सेवा आयोग को नहीं भेजा गया है। यूपीएससी की ओर से डीजीपी पद के लिए नामों पर अंतिम मुहर लगती है। सरकार की ओर से 3 नाम भेजे जाते हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक इस पर चर्चा शुरू नहीं की है। ऐसे में कार्यवाहक डीजीपी के पद पर किसकी नियुक्ति होगी ? इस पर खासी चर्चा चल रही थी। अब एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार का नाम इस पद के लिए सामने आया है। वह डीएस चौहान से कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार लेंगे।











