आयकर विभाग का छापा : आनंदपुरी में अनूप जैन के दोनों घर सील, कानपुर में बाकी जगह छापा खत्म

0
560

संवाददाता

कानपुर। इत्र कारोबारी और समाजवादी पार्टी के विधानसभा परिषद सदस्य पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी के बहनोई डा. अनूप जैन के आनंदपुरी स्थित दोनों घरों को आयकर विभाग ने सील कर दिया है। अब आयकर विभाग उनके मुंबई से लौटने के बाद फिर जांच शुरू करेगा। इसके साथ ही कानपुर में सभी स्थानों पर जांच खत्म हो गई।

शहर में शुक्रवार को आयकर विभाग ने आठ स्थानों पर छापे मारे थे। इसमें आनंदपुरी में दो, स्वरूप नगर में एक, एक्सप्रेस रोड पर एक, ट्रांसपोर्ट नगर में दो, सिविल लाइंस में एक और आर्यनगर में एक स्थान पर छापा मारा गया था। आनंदपुरी में पम्पी जैन के बहनोई के घर आयकर विभाग ने कार्रवाई की थी। डा. अनूप जैन पहले से मुंबई में थे। इसलिए आयकर अधिकारियों की जांच दूसरे दिन ही खत्म हो गई। बाकी सभी जगह तो आयकर ने जांच खत्म कर दी लेकिन आनंदपुरी के उनके दोनों घरों को सील कर दिया गया है। पम्पी जैन ने अपने कारोबार में लाभ को आधा दिखाया। आयकर अधिकारियों ने अपनी जांच में इस मामले को पकड़ा है। आयकर अधिकारियों के मुताबिक पम्पी जैन के खरीद व बिक्री के कागजात देखने पर यह साफ हुआ है कि उन्होंने इस अंतर को अपने बिक्री में जब दिखाया तो वह आधा ही था। इस मामले की भी जांच की जा रही है कि आखिर कितना लाभ उन्होंने कम दिखाया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here