होमगार्ड विभाग में 13 कमांडेेेंट कातबादला: मंत्री धर्मवीर प्रजापति,डीजी बी.के.मौर्य की नई टीम तैयार,देंगे विभाग को नई पहचान
संजय पुरबिया
लखनऊ। होमगार्ड विभाग में मैराथन पारी के बाद विभागीय मंत्री धर्मवीर प्रजापति और डीजी बी.के.मौर्या ने 13 जिला कमांडेंट का तबादला कर दिया। तबादला नीति में किसी तरह का आरोप ना लगे,इस बात का विशेष ध्यान रखा गया। मजेदार बात यह है कि तबादला में सुर्खियों में रहने और काम में लापरवाही बरतने वाले कमांडेंट का पर काटते हुये उन्हें ऐसी जगह भेजा गया जहां की उनलोगों ने कल्पना तक नहीं की होगी। लखनऊ में कमांडेंट की कुर्सी विवादों में रहा इसलिये सबकी निगाहें लगी थी और बहुतेरे कमांडेंट युद्ध स्तर पर पैरवी कर रहे थें कि उन्हें लखनऊ कमांडेंट की कुर्सी मिले लेकिन यहां पर इलाहाबाद के तेज तर्रार कमांडेंट अमित कुमार पाण्डेय को लाया गया है। इसी तरह,विवादों में रहने एवं अपनी कार्यशैली से विभाग की छवि खराब करने वाले गाजियाबाद के कमांडेंट मनीष दूबे का तबादला गाजियाबाद से महोबा में,कानपुर कमांडेंट विश्म्भर प्रसाद मिश्रा को झांसी भेजा गया है।
इसी तरह,प्रीति शर्मा को बरेली से कानपुर नगर, शैलेन्द्र प्रताप को गोण्डा से बरेली,राजेन्द्र सिंह को मेरठ से बांदा,अभिलेष नारायण सिंह को बिजनौर से मुरादाबाद, चंदन सिंह को मुुरादाबाद से गोण्डा,अमरेश कुमार को बुलंदशहर से प्रयागराज,अतुल कुमार को लखनऊ से बुलंदशहर,अमित कुमार वर्मा को चित्रकूट से गाजियाबाद,सतीश कुमार सिंह को बलरामपुर से मुजफ्फरनगर एवं सिद्धार्थ चौधरी को हापुड़ से मेरठ तबादला किया गया है। देखा जाये तो तबादला नीति का तो पालन किया ही गया है साथ ही साथ सरकार की नीतियों के अनुरुप काम कर विभाग का नाम रौशन करने वाले कई कमांडेंट को ईनाम भी दिया गया है। प्रयागराज के कमांडेंट अमित कुमार पाण्डेय को लखनऊ मिला। बरेली में होमगार्डों के नेता के खिलाफ एफआईआर दर्ज झांसी की रानी बनकर सुर्खियों में आने वाली प्रीति शर्मा को कानपुर नगर, अमित कुमार वर्मा को चित्रकूट से गाजियाबाद और अमरेश कुमार को बुलंदशहर से प्रयागराज लाया गया है। अब देखना है कि मंत्री और डीजी की नई टीम किस तरह से अपनी बेहतर कार्यशैली से सरकार और विभाग का नाम रौशन करते हैं।