आपरेशन सीनू के तहत गुडंबा पुलिस ने किया सराहनीय काम: लापता बच्चे को ढूंढ निकाला

0
236

आपरेशन सीनू के तहत गुडंबा पुलिस ने किया सराहनीय काम: लापता बच्चे को ढूंढ निकाला

सामाजिक कार्यकर्ता सुमित श्रीवास्तव की मुश्तैदी से पुलिस ने बच्चे को ढूंढ निकाला

संवाददाता
लखनऊ। लखनऊ। गुडम्बा थाना अंतर्गत पिकनिकट स्पॉट के करीब बसेरा मोड से वृहस्पतिवार की रात घर के बाहर खेलते बच्चे को ई-रिक्शा चालक लेकर फरार हो गया। बच्चे को ना देख परिजनों ने सामाजिक कार्यकर्ता सुमित श्रीवास्तव को सूचना दी। उन्होंने तत्काल गुडम्बा थाना के उप-निरीक्षक सुरेश कुमार को दी तो उन्होंने तत्काल बच्चे का फोटो वायरल कर गुमशुदा बच्चे को ढूंढने के लिये टीम लगा दी। पुलिस की मुश्तैदी से रहीमनगर चौराहे से बच्चे को बरामद कर लिया गया। बच्चे के मिलने पर परिजन खुश हैं और पुलिस टीम को बधाई दे रहे हैं।

बसेरा मोड़ पर बने मकानों में झाडू-पोछा लगाने वाली बिंदेश्वरी का बच्चा उम्र 6 वर्ष वृहस्पतिवार की रात आठ बजे अपने घर के सामने खेल रहा था। अचानक वहां से ई-रिक्शा चालक निकला और उसने बच्चे को घुमाने के बहाने बिठा लिया। थोड़ी देर बार जब बिंदेश्वरी घर से बाहर निकली तेा बच्चे को ना देख अगल-बगल ढूंढने लगी। बच्चा ना मिलने पर रोती हुयी सामाजिक कार्यकर्ता सुमित श्रीवास्तव के यहां गयी। सुमीत ने तत्काल गुडम्बा थाना के उप-निरीक्षक को सूचना दी और चौकी इंचार्ज खत्री,कांस्टेबिल अफसर अली,अजीत यादव बच्चे की तलाश में लग गये। शनिवार को बच्चे को रहीमनगर चौराहे से बरामद कर लिया गया। चंद घंटों में ही गुमशुदा को सकुशल बरामद कर गुडंबा पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here