घोसी। घोसी विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह बीच मुकाबला रहा। दोनों उम्मीदवारों ने मीडिया से बात की। दारा सिंह चौहान ने अपनी जीत तय बताया, वहीं सुधाकर सिंह ने मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया।
भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान ने कहा कि घोसी विधानसभा में शांति से मतदान हुआ। यहां का प्रशासन पूरी तरह से चुस्त दुरूस्त है। किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है। जिस तरह से लोगों का रुझान भाजपा के प्रति है, उससे साफ हो गया है कि लोगों का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी पर पूरी तरह से कायम है। भारी मतों के अंतर से भाजपा घोसी विधानसभा सीट जीतने जा रही है। इससे हताश और निराश होकर विरोधी के अफवाह फैलाने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा है।
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह का बयान
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने प्राथमिक विद्यालय दादनपुर मे मतदान किया। मतदान के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रशासन पर मतदाताओं को मतदान करने से रोकने और डराने धमकाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रशासन कई बूथों पर कई प्रधानों, कोटेदारों को वोट डालने से रोक रहा है।
मेरे पुत्र सुजीत सिंह और घोसी ब्लॉक प्रमुख को पुलिस ने फर्जी मामले में फंसाया है। कहीं ईवीएम मशीन खराब कर दी गई है, कहीं मतदान करने से रोका गया है। जिसे लेकर चुनाव आयोग से लेकर ऊपर के अधिकारियों को शिकायत की गई है। कहा कि मतदाताओं को रोकने के लिए पुलिस आधार कार्ड चेक कर रही है, जबकि आधार कार्ड चेक करने का कोई अधिकार पुलिस को नहीं है।