राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ‘द संडे व्यूज़’ के नये कार्यालय में पूजा सम्पन्न

0
1931

नीम करौरी बाबा के आशीर्वाद से 10 वर्ष से जनता की उम्मीदों पर खरा उतर रहा है ‘द संडे व्यूज़’ : संपादक

‘द संडे व्यूज़’ का यू-ट्यूब चैनल,सोशल मीडिया ‘द संडे व्यूज डॉटकॉम’, ‘इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ डॉटकॉम’

ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से पिछले 10 वर्ष से प्रकाशित राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ‘द संडे व्यूज़’ दिन पर दिन प्रगति की राह पर आगे बढ़ रहा है।’हनुमान जी’ व ‘नीम करौरी बाबा’ का आशीर्वाद लेकर शुक्रवार को आशियाना में ‘द संडे व्यूज़’ के नये कार्यालय का उद्घाटन किया गया। 

संपादक दिव्या श्री. ने भगवान की पूजा-अर्चन करने के बाद कहा कि आज से 10 वर्ष पूर्व आशियाना में राष्ट्रीय साप्ताहिक समाचार पत्र ‘द संडे व्यूज़’ समाचार पत्र की नींव रखी गयी थी। ईश्वर की कृपा और आपलोगों के सहयोग से धारदार,तथ्यात्मक खबरों को लेकर ‘द संडे व्यूज़’ सभी वर्ग की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरता रहा है।

खबरों में किसी तरह का समझौता ना करने और जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह से खरा उतरने की वजह से ही आज ‘द संडे व्यूज़’ अखबार विस्तार करते हुये यू-ट्यूब चैनल,सोशल मीडिया ‘द संडे व्यूज डॉटकॉम’ एवं ‘इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ डॉटकॉम’ का प्रकाशन कर रहा है।

इस दौरान यूपी हेड संजय पुरबिया,डॉक्टर वंशराज मौर्या, डॉक्टर नेहा, दिव्यांश श्री.अक्षत श्री. मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here