जीआरपी,चारबाग ने ट्रेनों में महिलाओं के सामान को उड़ाने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया
एसपी,रेलवे के निर्देश पर त्यौहार पर चलाया जा रहा है विशेष अभियान
संजय पुरबिया
लखनऊ। ‘गुडवर्क एक्सपर्ट’ संजय खरवार ने आज चारबाग स्टेशन पर एक और शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर अपनी टीम के साथ शानदार ‘गुडवर्क’ किया। ट्रेन में महिलाओं से लूट करने सहित कई अन्य मामलों में वांछित अपराधी अमन सिंह को गिरफ्तार किया जिसने कई ट्रेनों में महिलाओं के सामान पर हाथ साफ किया था। अमन के पास से दो मोबाइल,दो लेडीज पर्स, 52530 रुपये नगर बरामद किये गये,जिसकी कीमत 82530 रुपये आंकी गयी है। बता दें कि एसपी, रेलवे के निर्देश पर यात्रियों के सामान लूटने,जहरखुरानी करने वाले गिरोह के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत लखनऊ मंडल में पूरी तरह से चौकसी बरती जा रही है और इसी का परिणाम है कि आज एक अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ा। एस पी रेलवे, लखनऊ के निर्देशन में त्योहारों पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनों पर चोरी, लूट, जहरखुरानी की घटनाओं की रोकथाम व इनामी, वांछित वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम संजीव कुमार सिन्हा के कुशल निर्देशन में इंस्पेक्टर,जीआरपी,चारबाग संजय खरवार के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा 19 अक्टूबर को चारबाग से एक नफ र अभियुक्त अमन सिंह पुत्र स्व. ओम शंकर निवासी मोहल्ला लकड़ी मोहान, सदर बाजार थाना कैण्ट लखनऊ, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। उसके कब्जे से 52530 रूपये नगद, दो मोबाइल वीवो, ओप्पो कम्पनी दो लेडीज पर्स व अन्य सामान जिसकी कीमत करीब 82530 रूपये है।
इंस्पेक्टर संजय खरवार ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है जो चलती ट्रेन में आऊटर पर खड़ी ट्रेन से व प्लेटफार्म पर महिला यात्रियों के मोबाइलए पर्स व ज्वैलरी आदि सामान की लूट और चोरी करता है। पूछताछ पर अभियुक्त अमन ने बताया कि मैं पहले ट्रेनों मे अवैध पानी बेचता था, पानी बेचने के लिये आउटर से चढ़ता- उतरता था। मन मुताबिक पैसा ना मिल पाने के कारण बाद मे स्मैक,गांजा की लत को पूरा नहीं कर पाता था। नशे की पूर्ती पानी बेचकर नही हो पाता था, तो वो ट्रेनों मे चोरी, लूट करने लगा जिससे मेरे नशे का खर्च निकल आता है । उसने बताया कि लूट मे पहले भी जेल जा चुका है। करीब दो माह पहले लालकुंआ एक्सप्रेस से यात्रा कर रही महिला यात्री से दिलकुशा केबिन के पास से पर्स छीनकर लूट लाया था। जिसमें सोने का मंगलसूत्र, टाइटन घड़ी, ओप्पो का मोबाइल, वीवो मोबाइल, एक जोड़ी चांदी का पायल, 15000 रूपये नगद व 3 अदद अंगूठी थी।
इसी तरह, एक अन्य महिला यात्री का लेडीज पर्स चोरी किया था जिसमे 3000 रूपये व अन्य कागजात थे । नगदी व ज्वैलरी निकाल कर दोनों लेडीज पर्स मय अन्य सामान के फु टओवर ब्रिज के पास झाडिय़ों मे फेंक देता था। अभियुक्त ने बताया कि नगद 18000 रूपये स्मैक के नशे मे खर्च हो गये केवल 530 रूपये बचे हैं। उपरोक्त ज्वैलरी 52000 रूपये में बेचा, 2 अदद मोबाइल बेचना चाहा सही दाम नही मिला तो आज बेचने आया था लेकिन आपलोगों ने पकड़ लिया। श्री खरवार ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में क्रमश: उप- निरीक्षक सुधीर कुमार राठी, थाना जीआरपी, हेड कांस्टेबिल घनश्याम गुप्ता,कांस्टेबिल राजन त्रिपाठी, अजीत सिंह एवं सहायक उप-निरीक्षक धर्मेन्द्र यादव, आरपीएफ सीआईबी हैं।