कांग्रेस-सपा का गठबंधन, ‘नए डिब्बे में पुराना माल’-ब्रजेश पाठक

0
208

कानपुर। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश में कांग्रेस-सपा गठबंधन पर तीखा कटाक्ष किया है। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में सोमवार को आयोजित स्पेशल ओलिंपिक भारत की नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ करने पहुंचे उप मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे गठबंधन का कोई मतलब नहीं है। चुनाव के समय किए गए इस गठबंधन को नए डिब्बे में पुराना माल कहा जा सकता है। प्रदेश में यह गठबंधन धरातल पर पूरी तरह से फ्लाप साबित होगा।

उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए कहा कि कब तक आप परिवार को लेकर आगे बढ़ सकते हैं। प्रधानमंत्री लगातार कहते हैं कि लोकतंत्र में पारिवारिक दल धीरे-धीरे समाप्त हो जाएंगे। भाजपा में मंडल अध्यक्ष से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष तक सामान्य कार्यकर्ता बन सकता है, जबकि पारिवारिक दल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह चलाए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here