मुख्यमंत्री का प्रेस कान्फ्रेंस : ये वही प्रदेश है जिसने अराजकता का तांड़व देखा… लेकिन अब खुशहाल प्रदेश है
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। 24 तारीख 2025 को लोकभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने माननीयों के साथ प्रेस कान्फ्रेंस कर रहे थे। पूरी टीम उत्साहित थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 8 साल में यूपी के बदलते स्वरूप और इस बदलाव में किस तरह से तप कर वे अपने कर्मठ मंत्रियों व नौकरशाहों के साथ आगे बढ़ें, इस पर खूब बोला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बोलने का अंदाज जोश से भरा था और वे बात-बात में 2014 की सरकार से लेकर अपनी सरकार 2024 के बीच किये गये ‘काम’ और ‘अभावों’ से जूझते अवाम के बारे में भी बताते रहें…। योगी अपने आक्रामक तेवर के साथ ही अखिलेश सरकार पर व्यंग्य कसने में किसी तरह की कंजूसी नहीं दिखायी। 8 साल की उपलब्धियों और पीछे की सरकारों पर व्यंगबाण पर वहां मौजूद भाजपा पदाधिकारियों और पत्रकार बंधुओं के चेहरों पर भी मुस्कान बिखरती रही।
कुल मिलाकर 8 साल की उपलब्धियों में डबल इंजन की सरकार ने कितना संघर्ष किया, इस बात पर भी मुख्यमंत्री ने पूरी बेबाकी से कहा कि ये वही यूपी है जहां किसान आत्महत्या करता था…ये वही यूपी है जिसने दंगों से बिगड़ती अर्थव्यवस्था को देखा है… ये वही यूपी है जिसने अराजकता के तांड़व को देखा है… ये वही यूपी है जिसे आठ वर्ष पूर्व विकास का बैरियर माना जाता था लेकिन आज…। आज उसी यूपी में देश की अर्थ व्यवस्था नंबर वन पर है, सभी सेक्टर में विकास बे्रकर को तोड़ आगे की ओर बढ़ रही है, अब किसान आत्महत्या नहीं करते क्योंकि भाजपा सरकार उनकी उम्मीदों को पंख लगा रही है। डबल इंजन की सरकार में कृषि दर 5 फीसदी से बढ़कर 13.50 फीसदी से अधिक हो गयी है।
लोकभवन का नजारा आज बदला दिखा। सभी जोश में थे। क्या माननीय और क्या भाजपा के पदाधिकारी। मुख्यमंत्री ने 8 वर्ष पर सेवा,सुशासन सुरक्षा नीति पर आधारित एक डाक्यूमेन्ट्री जारी की। उन्होंने कृषि उत्यापदन,शिक्षा सेक्टर,नगर विकास सेक्टर, राजस्व संग्रह सेक्टर,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेक्टर,कानून व्यवस्था सेक्टर,सामाजिक सुरक्षा सेक्टर,पर्यटन एवं सांस्कृतिक सेक्टर सहित अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास सेक्टर में हुये अप्रत्यासित उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने वर्ष 2017 से वर्ष 2024 के बीच का फर्क भी बताते रहें…। कहा कि 2014 की सरकार में दूसरे राज्यों के लोगों के वाहन जब गडढे में फंस जाते थे तो वे समझ लेते थे कि यूपी में आ गये हैं,कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त थी,कोई उद्योगपति यूपी में आना नहीं चाहता था क्योंकि यहां पर माफिया राज था लेकिन जब से यूपी में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनीं,स्थितियों पूरी तरह से बदल गयी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ ने विश्व में भारत को नई पहचान दिलाने के साथ ही अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने का माध्यम बनी। पर्यटन व रोजगार की नई राह खुल गयी है। बिना नाम लिये उन्होंने सपा सरकार पर हमला बोलते हुये कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व उत्तर प्रदेश में साल भर में सिर्फ दो करोड़ पर्यटक आते थे लेकिन महाकुंभ में ही 67 करोड़ पर्यटकों ने आकर ये साबित कर दिया कि सनातन की नगरी यूपी है पर्र्यटकों का पसंदीदा जगह। ये वही यूपी है जहां पर डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बदलाव की बयार देखने को मिल रही है। जब किसी प्रदेश में निवेश आता है तो बेरोजगारों को रोजगार मिलता है,हजारों परिवार में खुशहाली देखने को मिलती है और यही वजह है कि आज हमारा यूपी खुशहाल प्रदेश बन गया है।