उत्तर रेलवे के जीएम ने ट्रेन चालक,गार्ड,टीटीई को सौंपी अत्याधुनिक रनिंग रुम व टीटीई विश्राम गृह

0
89

खूबसूरत, अत्याधुनिक  रनिंग शेड देख जीएम आलोक कुमार वर्मा ने एक लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की

ब्यूरो,लखनऊ। उत्तर रेलवे के ट्रेन ड्राइवर एवं गार्ड के साथ टीटीई को अब शानदार सुविधाएं मिलेंगी। उत्तम गुणवत्ता युक्त रनिंग शेड और टीटीई विश्राम गृह का निर्माण कराया है। यूं समझ लें कि अब ट्रेन चलाने से पूर्व ड्राइवर,गार्ड एवं टीटीई भरपूर नींद लेकर आराम से ट्रेन चलायेंगे।

चारबाग स्टेशन के सेकेंड एंट्री लोको पायलट ट्रेन मैनेजर रनिंग रुम एवं टीटीई विश्राम गृह का उदघाटन उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कुमार वर्मा ने किया। विश्राम गृह का निर्माण उत्तर रेलवे निर्माण विभाग की कार्यदायी संस्था जीएस एक्सप्रेस प्रा.लि. ने किया है। इस दौरान डीआरएम सचिन्द्र मोहन शर्मा भी मौजूद थे।

अत्याधुनिक विश्राम गृह को देख जीएम ने एक लाख रुपये पुरस्कार की घोषणा की। उदघाटन के दौरान आरएलडीए के मुख्य परियोजना प्रबंधक सुधीर कुमार सिंह,वरिष्ठï मंडल इंजीनियर ,समन्वयविकास गोयल,अधिशासी इंजीनियर,निर्माण आर के शुक्ला,सीनियर सेक्श् ान इंजीनियर,निर्माण अजय गोविल मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here