
नियुक्ति पत्र प्राप्त करने मऊ जिले से पहुंची नेहा तिवारी बताती हैं कि परिवार की पहली नौकरी है, पिता राजेश निजी नौकरी करते हैं। यह परिवार के लिए बेहद खुशी का पल है। मऊ जिले से ही आई श्वेता राय बताती हैं कि एसएससी की तैयारी कर रही थी। पुलिस की परीक्षा पास कर ली है। मेहनत आगे भी जारी रहेगी और पुलिस की नौकरी में अपना शत प्रतिशत योगदान देकर सभी की उम्मीदों पर खरी उतरूंगी।
झांसी से आई रीता कुमारी कहती हैं कि बड़े भाई अजय कुमार पुलिस सेवा में हैं। उन्हीं से प्रेरणा मिली थी। अब मेरा भी चयन हुआ है। परिवार की खुशी शब्दों में बयां नहीं कर सकती। झांसी से आई रेशमा बानो ने बताया कि पहली बार कोई परीक्षा दी थी। मन में डर भी था और चिंता भी थी। पहली बार में ही चयन हो गया इसकी खुशी सभी को है।
औरैया में अपने गांव की पहली दलित बेटी पायल ने पुलिस कांस्टेबल पद के लिए चयनित होने पर कहा कि मैंने बचपन से खाकी पहनने का सपना देखा था जो अब हकीकत में बदला है। पायल ने वीडियो संदेश में निष्पक्ष भर्ती के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।
विशाल चौधरी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मैं उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने जा रहा हूं। सपनों को हकीकत में बदलने वाली इस निष्पक्ष और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के लिए मैं उत्तर प्रदेश सरकार, पुलिस विभाग और उस व्यवस्था को, जिसने हम जैसे युवाओं को भरोसा दिया को हृदय से धन्यवाद देता हूं। आपने सिर्फ नियुक्ति नहीं दी, सम्मान और पहचान दी है।