ब्यूरो, लखनऊ । राजधानी के मलिहाबाद क्षेत्र का दशहरी आम दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। मलिहाबाद का आम निर्यात किया जा रहा है। उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने रविवार को लखनऊ से 1200 किलोग्राम के कन्साइनमेंट को हरी झण्डी दिखाकर दुबई के लिए रवाना किया।
रहमान खेड़ा में मैंगो पैक हाउस से आम की पहली खेप का आम का कन्साइनमेंट वायु मार्ग से दुबई भेजा गया। आयातक कंपनी वीग्रो ट्रेडिंग एलएलसी, दुबई, यूएई है। आज भेजे गये कन्साइनमेन्ट का कुल मूल्य 2992 अमेरिकी डॉलर है। ऐसा ही एक अन्य 2992 अमेरिकी डॉलर मूल्य का 1200 किलोग्राम कन्साइनमेन्ट शनिवार को भी दुबई भेजा गया था।
उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि आम के निर्यात से केंद्र और राज्य सरकार की पहचान विदेशों तक बन रही है। सरकार का प्रयास है कि किसानों की फसलों के साथ आमदनी को भी बढ़ाया जाए। सरकार किसानों की उन्नति के लिए निरन्तर प्रयासरत है उसी का परिणाम है कि आज उन्नत किस्म की खेती की पहचान देखने को मिल रही है। सरकार केवल आम ही नहीं अलग-अलग किस्म के कृषि से जुड़े आयामों को तलाश कर किसानों के उत्थान की ओर प्रयास कर रही है।
उन्होंने कहा सरकार का लक्ष्य है कि उत्तर प्रदेश के आम उत्पादक किसान वैश्विक बाजार में अपनी मजबूत पहचान बनाएं। सरकार किसानों को अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उत्पादन, पैकेजिंग एवं निर्यात में हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।
इस अवसर पर सचिव कृषि एवं निदेशक मंडी परिषद इंद्र विक्रम सिंह, विशेष सचिव एवं कृषि विपणन व कृषि विदेश व्यापार निदेशक टीके शिबु, निदेशक सीआईएसएच टी.दामोदरन, मैंगों पैक हाउस संचालक अमित अग्रवाल, उपनिदेशक उद्यान डीके वर्मा, उपनिदेशक कृषि विपणन डा. सुग्रीव शुक्ल, मुख्य उद्यान विशेषज्ञ कृष्ण मोहन चौधरी, सहायक निदेशक, कृषि विपणन श्री संजय कुमार सहित इंडो-जर्मन प्रोजेक्ट जयपुर की टीम उपस्थित रही।