होमगार्ड मंत्री के शहर का खुलेगा मस्टर रोल घोटाला !
संजय श्रीवास्तव
लखनऊ। तबादला का मौसम खत्म,अब धमाकेदार खबरों के लिये ‘द संडे व्यूज’ के पाठक बेचैन हो रहे हैं। तबादले में ‘द संडे व्यूज़‘ व ‘इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़’ ने जिस बात की शंका जाहिर की, उसमें से अधिकांश सही साबित हुयी। चाहें याचना,मेडिकल गठबंधन की खबर हो या फिर बड़े जिलों में तैनाती को लेकर कमांडेंटों द्वारा ऊपर बड़ा चढ़ावा चढ़ाने या फिर मुख्यालय पर बैठे घाघ बाबुओं के जलवा का हो…। डीजी बी.के.मौर्या ने ट्रान्सफर -पोस्टिंग में लूट मचाने वाले अफसरों के सारे दावों की हवा निकाल कर रख दी। मुख्यालय को अपनी बपौती समझने और अफसरों के साथ काकस बनाकर चलने वाले बाबूओं की कुर्सी ही हिला दी। इतना ही नहीं, बलात्कार व पॉस्को केस के आरोपित को भी मनचाही जगह से भगा दिया गया। सीधी बात करें तो ‘द संडे व्यूज़’ की खबरों को गंभीरता से लिया गया । अब ट्रांसफर का दौर खत्म और द संडे व्यूज़ अपने पाठकों को बतायेगा कि मस्टर रोल घोटाले में कैसे बचे अफसर और कौन इन्हें बचा ले गया लेकिन शासन से लेकर पुलिस विभाग के अफसरों की असली पोल द संडे व्यूज़ खोलेगा।
आपलोगों को याद ही होगा कि नोयका का मस्टर रोल घोटाला ? इस अग्निकांड़ में अफसरों ने षडय़ंत्र के तहत फर्जी मस्टर रोल के दस्तावेजों को राख करवा दिया लेकिन ‘द संडे व्यूज़’ के पास एक नहीं सैंकड़ों नोयडा, गाजियाबाद और आगरा में उस दौर में तैनात एक-एक अधिकारियों का असली चेहरा बेनकाब करेगा। इसकी शुरुआत होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति के शहर आगरा से होगी…।
साप्ताहिक समाचार पत्र ‘द संडे व्यूज़’ और सोशल मीडिया ‘द संडे व्यूज़ डॉट कॉम’ व ‘इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ डॉट कॉम’ को देखिये ।