आगरा में तैनात ‘मस्टर रोल’ घोटालेबाज के रिश्तेदार हैं मुख्यालय पर तैनात ‘अधिकारी’…

0
690

मस्टर रोल के घोटालेबाज पर मंत्री के अलावा मुख्यालय पर तैनात ‘रिश्तेदार’ की है कृपा ?

साप्ताहिक समाचार पत्र द संडे व्यूज़ होगा खुलासा : घोटालेबाज के मसीहा बनें मंत्री और रिश्तेदार ‘अधिकारी’… !

संजय श्रीवास्तव

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार में तैनात मंत्री ही उनकी नीतियों की धज्जियां उड़ाते हुये भ्रष्टाचार करने वालों पर विशेष कृपा बना रहे हैं। होमगार्ड विभाग में मस्टर रोल घोटाले को अंजाम देने वाला कर्मचारी ही मंत्री का चेहता बना है। आगरा में तैनात मस्टर रोल घोटालेबाज के रिश्तेदार हैं मुख्यालय पर तैनात ‘रिश्तेदार’। यही वजह है कि वर्षों से लूट को अंजाम देने वाले उक्त कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है।

जब शिकायत मुख्यालय आता, मजबूत कुर्सी पर बैठे जीजा जी बचा लेते हैं…  मामला ‘द संडे व्यूज़’ के पास आ गया है। समाचार पत्र में डंके की चोट पर करेंगे खुलासा कि कौन मंत्री है और वो कौन रिश्तेदार है, जो वर्षों से भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाले रिश्तेदार का खेवनहार बना है।

देखते रहिये द संडे व्यूज़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here