होमगार्ड मंत्री की सेना ‘पूर्वांचल’ से लेकर ‘पश्चिम’ तक वृक्षारोण कर ‘जीता गांव वालों का दिल’

0
296

क्या बात है : पूरब से पश्चिम तक जलाशयों में मिलेगी अमृत सा मीठा जल,चहुंओर दिखेगी हरियाली

कालीन नगरी भदोही में मंडलीय कमांडेंट सुधाकराचार्य पाण्डेय,बागपत में कमांडेंट दीपक श्रीवास्तव ने लगाया वृक्ष

    अक्षत श्री.

लखनऊ। होमगार्ड एवं कारागार राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति की सेना एक के बाद एक कर पूर्वांचल से लेकर पश्चिम तक अमृत सरोवर किनारे वृक्षारोपण कर खूब वाहवाही लूट रही है। हालांकि देखा जाये तो ये काम वन एवं पर्यावरण विभाग का है लेकिन होमगार्ड मंत्री ने गांव में विलुप्त होते जलाशय को बचाने और उसके किनारे वृक्षारोपण करने का बीड़ा उठा लिया। मंत्री के निर्देश पर होमगार्ड विभाग के अधिकारियों ने वृहद स्तर पर गांव-गांव जाकर जलाशय किनारे वृक्षारोपण कर गांव वालों का दिल जीत लिया है। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री,होमगार्ड मंत्री,डीजी,आईजी,डीआईजी,मंडलीय कमांडेंट,कमांडेंट,जवानों सहित ग्राम प्रधानों को जाती है। क्योंकि सभी ने संकल्प लिया है कि वृक्ष जब तक पेड़ ना बन जाये,उसकी रक्षा करना सभी का दायित्व है।


इसी कड़ी में कल पूर्वांचल के भदोही में भरतपुर समथा, ब्लाक औराई में मुख्य अतिथि श्रीधराचार्य महाराज-अयोध्या के साथ वृक्षारोपण किया। इस दौरान औराई के विधायक दीनानाथ भाष्कर,एसडीएम,कमांडेंट सुनील कुमार मौजूद थे। जवानों ने 200 सरोवर किनारे 200 वृक्ष लगाये।

 

 

वहीं बागपत के कमांडेेंट दीपक श्रीवास्तव ने के ब्लाक बरउत में किशनपुर गांव में जलाशय किनारे रामताल तालाब किनारे वृक्षारोपण किया। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वेदपाल उपाध्याय सहित सैंकड़ों गांव वाले उपस्थित थे।

इसी तरह, ग्राम देवरी,ब्लाक अमांपुर,कासगंज में कमांडेंट अजय कुमार सिंह की मौजूदगी में विधायक हरिओम वर्मा, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह राजपूत, ग्राम प्रधान श्याम सिंह सुमन ने 100वृक्ष लगवाये।वहीं लखनऊ कमंाडेंट अतुल सिंह,डीएन सिंह-भौकाली,इंस्पेक्टर एस.एन.सिंह सहित अन्य जवानों ने भी इटौंजा में वृक्षारोपण किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here