मैनपुरी, रामपुर और खतौली में बीजेपी ने तय किए प्रत्‍याशी

0
163

लखनऊ।बीजेपी ने सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को गढ़ में घेरने का प्‍लान तैयार कर लिया है। मैनपुरी लोकसभा और रामपुर और खतौली विधानसभा सीटों के लिए 5 दिसम्‍बर को होने वाले उपचुनाव के लिए भगवा दल ने अपने प्रत्याशी तय कर लिए हैं। पार्टी मैनपुरी और खतौली में पिछड़े और रामपुर में सामान्य वर्ग से आने वाले चेहरों पर दांव लगाएगी। इनमें शाक्य, सैनी और सक्सेना शामिल बताए जा रहे हैं। शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में पांच कालिदास मार्ग स्थित सीएम आवास में हुई भाजपा कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों को लेकर मंथन हुआ। तीन-तीन नामों के पैनल केंद्रीय चुनाव समिति को भेज दिए गए हैं।

वहीं रामपुर विधानसभा सीट पर आकाश सक्सेना, अजय गुप्ता, भारत भूषण गुप्ता के नाम पर चर्चा हुई। हालांकि यहां दौड़ में आकाश सक्सेना को सबसे आगे माना जा रहा है। इसी तरह खतौली सीट के लिए भी कई नामों को लेकर चर्चा हुई। इनमें ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रूपेंद्र सैनी, सुधीर सैनी, प्रदीप सैनी और राजकुमारी सैनी के नाम शामिल हैं। राजकुमारी इस सीट से विधायक रहे विक्रम सैनी की पत्नी हैं, जिन्हें एमपी-एमएलए कोर्ट से सजा होने के चलते यह सीट रिक्त हुई है। यहां रूपेंद्र या राजकुमारी में से कोई प्रत्याशी हो सकता है।

बैठक में मुख्यमंत्री योगी के अलावा यूपी प्रभारी राधामोहन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य गुजरात दौरे पर और ब्रजेश पाठक रामपुर में होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here