प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले यूपी के जेल, होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति

0
439

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिले यूपी के जेल, होमगार्ड राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार धर्मवीर प्रजापति

देश के मुखिया नरेन्द्र मोदी ने यूपी के जेल,होमगार्ड विभाग के अभिभावक को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री ने सराहा उत्तर प्रदेश के कैदियों का हुनर, मंत्री ने भेंट किए कैदियों के स्वनिर्मित वस्तुएं

   अक्षत श्री.

लखनऊदेश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से आज दिल्ली में उत्तर प्रदेश के कारागार एवं होमगार्ड राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मवीर प्रजापति ने शिष्टाचार भेंट की भारत के इतिहास में आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी प्रदेश के मंत्री ने विभागीय कार्यों को प्रस्तुत करते हुये प्रधानमंत्री से भेंट की है। भारत रत्न अटल विहारी बाजपेयी जी की जयंती के ठीक एक दिन बाद प्रधानमंत्री से मुलाकात कर मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने अटल जी की कर्तव्यनिष्ठा और कार्य के प्रति ईमानदारी को अपना मूलमंत्र बताते हुये अपने विभाग की समीक्षात्मक प्रजेंटेशन एक बुकलेट के माध्यम से दिखायी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को विभागीय उपलब्धियों पर तैयार की गयी पुस्तक की एक प्रति के साथ बंदियों द्वारा मथुरा जिला कारागार में बने ठाकुरजी की पोशाक, जैन मुनियों के अंग वस्त्र,पटुका,शॉल, साड़ी, अलीगढ़ जेल में बने लकड़ी के गदा व शिवलिंग, मेरठ जिला कारागार में बना फुटबाल एवं गाजियाबाद जेल के बंदियों द्वारा बनायी गयी मोदी जी व गणेश जी की पेंटिंग,मोमबत्ती भेंट किया।

मंत्री ने बुकलेट के माध्यम से रक्षाबंधन, करवाचौथ, दीवाली, भाईदूज जैसे त्योहारों को मनाये जाने के बारे में भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने माननीय द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुये गंभीरता से सुना, समझा और एक अभिभावक की तरह अपना स्नेह दिया। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने बताया की कैसे उत्तर प्रदेश की जेलें अब असल मायनों में सुधारगृह बन गयी है और हर एक कैदी कारागार से एक अच्छा इंसान बन के निकला चाह रहा है।

श्री धर्मवीर प्रजापति ने मुलाकात के दौरान कारागार विभाग को और अधिक सुदृण किये जाने के बारे में विस्तृत चर्चा कर प्रधानमंत्री का मार्ग दर्शन प्राप्त किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल मार्गदर्शन में निरंतर सुधार हो रहा है और हर एक मायने में उत्तर प्रदेश अब उत्तम प्रदेश बन रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री जी को अवगत कराया कि प्रदेश की जेलों में सुबह बंदी ‘गायत्री मंत्र’ एवं ‘महामृत्युंजय मंत्र’ पढ़ते हैं। इससे उनकी सोच में बड़े पैमाने पर बदलाव देखने को मिल रहा है। बंदियों को अपने किये पर ‘पछतावा’ हो रहा है और वे ‘सकारात्मक सोच’ से अपना काम कर रहे हैं एवं आपसी भाईचारा बना रखे हैं। बंदियों के खान- पान में सुधार किया गया है। उन्हें प्रतिदिन सुबह और शाम को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता में इतना सुधार हुआ है कि फतेहगढ़ जेल में ‘भारतीय खाद्य सुरक्षा’ और ‘मानक प्राधिकरण’ (एफएसएसएआई) ने 5 स्टार रेटिंग दी है।

इसी तरह, होमगार्ड विभाग में मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जा रहा है। हाल ही में होमगार्ड विभाग ने धूमधाम से अपना हीरक जयंती समारोह मनाया। प्रदेश के एक लाख अट्ठारह हजार होमगार्डों को किसी तरह की समस्या होती है तो वे सीधे मुझसे या विभाग के शीर्ष अधिकारियों से मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री ने गृह विभाग से संबद्ध 34 हजार होमगाड जवानों को अब उनके अपने विभाग से ही वेतन दिया जा रहा है।  सरकार ने पहली बार होमगार्ड विभाग के लिये अलग से बजट की व्यवस्था की गयी है। मंत्री ने अपनी भावनाएं व्यक्त की और कहा की होमगॉर्ड स्वयंसेवक हैं और हर एक स्वयंसेवक का दर्जा सर्वोच्च होना चाहिये, जिसको सुनिश्चित करने के लिये मैं निरंतर पूरी श्रद्धा व निष्ठा से कार्य कर रहा हूं। 

अंत में चलते- चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि धर्मवीर जी मैं आपके बेहतर भविष्य के लिये शुभकामनाएं देता हूं…।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here