आठ दिशाएं, 16 देश से आया 7.12 लाख करोड़ का निवेश, 7.02 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

0
149

आठों दिशाओं से आए निवेश प्रस्ताव

ब्यूरो

लखनऊ। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-23 के लिए निवेश जुटाने का सफर खासा लंबा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच को धरातल तक पहुंचाने के लिए मंत्रियों के समूह और प्रदेश सरकार के अधिकारियों की टीम ने देश-दुनिया में उत्तर प्रदेश की शानदार ब्रांडिंग की जिसके परिणाम शुक्रवार को यूपीजीआइएस-23 में देखने को मिलेंगे।ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए विभिन्न दशों से निवेश जुटाने के सफर की शुरुआत नौ दिसंबर को फ्रैंकफार्ट जर्मनी से हुई थी। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत सरकार के 13 कैबिनेट मंत्रियों ने आठ दिशाओं में 16 देशों का दौरा किया और इन देशों के 21 प्रमुख शहरों में निवेशकों से संवाद कर प्रदेश में निवेश की मजबूत बुनियाद रखी।

मुख्य सचिव समेत 27 वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने विदेशी निवेशकों की हर जिज्ञासा का समाधान किया। परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश को दुनिया भर से 149 निवेश प्रस्तावों मिले और निवेश जुटाने का आंकड़ा 7.12 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचा। यह निवेश प्रस्ताव यदि तीन दिनों की समिट के दौरान मूर्त रूप लेते हैं तो इससे फूड प्रोसेसिंग, फार्मा, डाटा सेंटर, लाजिस्टिक्स, सोलर एनर्जी, डिफेंस व एयरोस्पोस, आइटी व अन्य क्षेत्रों में 7.02 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।लास एंजिल्स, सैन डियागो, न्यूयार्क, सेन फ्रैंसिसिको, टोरंटो, मांट्रियल, वैंकूवर, लंदन, फ्रैंकफार्ट, ब्रुसेल्स, स्टाकहोम, द हेग, पेरिस, मैक्सिको, साउ पाउलो, ब्यूनस आइरिस, टोक्यो, सिओल, दुबई, सिंगापुर व सिडनी।

देश निवेश रोजगार सेक्टर यूएई 29435 29435 सौर ऊर्जा, रिटेल एंड फूड प्रोसेसिंग, लाजिस्टिक पार्क, शिक्षा व सीएसआर कनाडा, यूएसए 41022.5 8195 हेल्थकेयर, मेडिकल डिवाइस, डिफेंस एंड एयरोस्पेस, लाजिस्टिक, इलेक्ट्रानिक्स मैन्युफैक्चरिंग नीदरलैंड, फ्रांस 10916 7060 रिएल एस्टेट, कैमिकल, कंस्ट्रक्शन, हेल्थकेयर व कृषि जापान, साउथ कोरिया 25456 17000 टेक्सटाइल, वेस्ट मैनेजमेंट, मैन्युफैक्चरिंग जर्मनी, बेल्जियम, स्वीडन 176740 49900 ऐंसलरीज, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग, वेस्ट रिसाइकिल, फिल्म सिटी, सोलर एनर्जी मैक्सिको, अर्जेंटीना, ब्राजील 2975 7100 फूड प्रोसेसिंग, वेस्ट मैनेजमेंट, एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरिंगसिंगापुर, आस्ट्रेलिया 26380 22250 डेटा सेंटर, लाजिस्टिक सर्विसेज, एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग यूके, यूएस 407136.42 561475 हेल्थेकयर, डेटा सेंटर, स्टार्टअप, लाजिस्टिक बीपीओ, सोलर एनर्जी, आइटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here