यूपी की 80 लोकसभा सीटों साइकिल यात्रा निकालकर अपने पक्ष में माहौल तैयार करेगी सपा

0
142

ब्यूरो

लखनऊ। लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी अब साइकिल यात्रा निकालने जा रही है। देश बचाओ-देश बनाओ समाजवादी साइकिल यात्रा अगस्त क्रांति दिवस यानी नौ अगस्त को प्रयागराज से शुरू होगी। पहले चरण में 25 लोकसभा सीटों को कवर करने वाली यह यात्रा सपा के पक्ष में माहौल तैयार करेगी।यात्रा के पहले चरण का समापन लखनऊ में होगा। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस साइकिल यात्रा के जरिए जातीय जनगणना के मुद्दे को लोगों के बीच ले जाने को कहा है। प्रयागराज से शुरू हो रही यह यात्रा प्रदेश के 24 जिलों से होकर गुजरेगी। इस यात्रा की अगुवाई समाजवादी पार्टी के युवा नेता और इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेता अभिषेक यादव करेंगे।

यात्रा में जातीय जनगणना की मांग, आरक्षण में हो रहे छेड़छाड़ और किसानों के शोषण के मुद्दे को प्रमुखता से रखा जाएगा। जनता को सपा की नीतियों, विचारों और कामों को बताया जाएगा और लोगों को पार्टी के साथ जोड़ने की कोशिश की जाएगी। पहले चरण की यात्रा के बाद दूसरे चरण की साइकिल यात्रा तय की जाएगी।प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, फैजाबाद, बस्ती, संतकबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, गोंडा, बाराबंकी व लखनऊ

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here