संजय पुरबिया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी पानी हो तो आप सीधे संबंधित विभाग के मुखिया को साध लें…। वो जो कहे,उसे पूरा करें,फिर चाहें वो घर का काम कराये या फिर मुंहमांगी रकम मांगे…। अगर साहेबान आपसे खुश हो गये तो फिर आखिर में भर्ती का रेट बतायेंगे…। आप या आपके परिवार वाले उस मांग को पूरा कर दिये तो फिर फर्जी मार्कर्शीट,फर्जी पता लगा दो या अपने बाप का नाम गलत लिख दो,सरकारी नौकरी मिलने से कोई नहीं रोक सकता।
लेकिन हम आपको ऐसा फर्जीवाड़ा दिखायेंगे,बतायेंगे कि सुनकर आप गश खाकर गिर जायेंगे…। जी हां,आप सकते में आकर सोचेंगे कि सरकारी दामाद तो छक्का छोड़ सीधे अट्ठा मार गया…।