बिजली विभाग- भ्रष्टाचार और वसूली की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी-केशव प्रसाद

0
209

एटा। उत्तर प्रदेश के एटा जिले में आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निशाने पर  बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रहे। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार और वसूली की शिकायतें मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं राशन वितरण, जल जीवन मिशन और सरोवरों की पड़ताल 10 प्रतिशत गांवों में कराने के लिए अधिकारियों की टीमें गठित कराईं गईं।

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि अधिकारियों को पोखर, तालाब, नदी आदि को कब्जा मुक्त करने और निरंतर जल प्रवाह की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। अफसरों से यह भी कहा है कि भाजपा कार्यकर्ता यदि सही काम लेकर आता है तो उसकी समस्या जरूर सुनकर समाधान करें। लखनऊ और जिला मुख्यालय पर फरियादियों की संख्या कम करने के लिए थाना और तहसील स्तर पर ही लोगों की शिकायतों का समाधान किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here